• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गुड्स शेड रायरू के कर्मचारियों  और मजदूरों को जल्द मिलेगी कैंटीन की सुविधा,गर्मी से बचाव के लिये बरती जाने वाली सावधानियों,चित्रकूट धाम ज्येष्ठ अमावस्या मेले के अवसर पर

ByNeeraj sahu

Jun 4, 2024

गुड्स शेड रायरू के कर्मचारियों  और मजदूरों को जल्द मिलेगी कैंटीन की सुविधा

वाणिज्य विभाग द्वारा गैर किराया राजस्व के माध्यम से आय अर्जन में नई पहल

ई-नीलामी के माध्यम से कैंटीन के लिए प्रदान किया गया अनुबंध

रेलवे को होगी 12,65,997/- रुपये की आय

झाँसी मंडल वाणिज्य विभाग यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ-साथ राजस्व अर्जन में निरंतर अग्रणी व प्रयासरत है | मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में मंडल द्वारा अपने परंपरागत आय स्रोतों के साथ-साथ नई पहल के क्रम में अपरम्परागत आय स्रोतों के माध्यम से आय अर्जन हेतु एक नई पहल की है |

उत्तर मध्य रेलवे,झाँसी मंडल में पहली बार रायरू गुड्स शेड में कार्यरत कर्मचारियों एवं मजदूरों को कैंटीन सुविधा के लिए ई-नीलामी के माध्यम से अनुबंध प्रदान किया गया है | यह अनुबंध मेसर्स पूनम एसोसिएट्स को 03 वर्ष की अवधि के लिए 4,21,999/- रुपये के वार्षिक लाइसेंस शुल्क पर प्रदान किया गया है, जिससे एनएफआर(गैर किराया राजस्व)  के तहत कुल 12,65,997/- रुपये का राजस्व प्राप्त होगा

उक्त ठेके के माध्यम से गुड्स शेड में कार्यरत लगभग 250-से 300 कर्मचारियों एवं मजदूरों को किफायती दरों पर भोजन एवं स्नैक्स की सुविधा प्राप्त होगी | आपको बता दें कि रायरू स्थित गुड्स शेड में लोडिंग एवं अनलोडिंग का कार्य  तीनो शिफ्ट में 24 घंटे चलता है , कैंटीन की व्यवस्था से कर्मचारियों को अपने-अपने काम पर प्रभावी ढंग से ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी, खासकर विषम समय पर भोजन/स्नैक्स की आवश्यकता को पूरा करने के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

यह कैंटीन सुविधा लंबी दूरी से अपने काम पर आने वाले कर्मचारियों एवं मजदूरों की ज़रूरतों को भी पूरा करेगी और उन्हें उचित दरों पर अच्छी गुणवत्ता और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराएगी। एक ही स्थान पर एकत्रित इतने बड़े बल के लिए कैंटीन सुविधा समय की मांग थी, कैंटीन के प्रस्ताव से रेलवे को अच्छी खासी आय प्राप्त करने में मदद मिलेगी और कर्मचारियों एवं मजदूरों का कल्याण भी होगा |

झाँसी मण्डल में गर्मी से बचाव के लिये बरती जाने वाली सावधानियों पर चर्चा

आज दिनाँक 03.06.2024 को मण्डल रेल प्रबंधक, झाँसी दीपक कुमार  सिन्हा  के मार्गदर्शन में मण्डल रेल चिकित्सालय, झाँसी में “लू से बचाव” व “लू लगने” पर क्या करें और क्या न करें के सम्बन्ध में एक संगोष्ठि का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० कुलदीप स्वरूप मिश्रा ने लू कैसे लगती है व उसके क्या लक्षण है, उसके बावत् सभी को बताया व अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक / प्रशासन डॉ०एम०एस०यादव ने लू से बचाव हेतु सभी को सुझाव दिया तथा वरिष्ठ मण्डल चिकित्सा अधिकारी/स्वास्थ्य डॉ० सिद्धार्थ केसरवानी ने लू लगने पर क्या करें क्या न करें के सम्बन्ध में विस्तार से बताया।

इस सम्बन्ध में चिकित्सा विभाग झाँसी मण्डल के समस्त कर्मचारियों व उनके परिवार को गर्मी में बरती जाने वाली सावधानियों बावत् एक पोस्टर / स्टीकर बनवाया गया, जिसे मण्डल के सभी कार्य स्थलों, सभी रेलवे स्टेशनों व सभी रेलवे कॉलोनियों में चस्पा करने का कार्य किया गया ताकि मण्डल के सभी रेल कर्मचारी व उनके परिवाजन उक्त पर अमल कर लू से बच सके।

संगोष्ठि में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० सुनीता तिर्की, मण्डल चिकित्सा अधिकारी डॉ० योगेश कुमार, सहायक मण्डल चिकित्सा अधिकारी डॉ० बेलुर्मगन, सहायक नर्सिंग अधिकारी श्रीमती सुनीता व नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती सी०डी०राम, श्रीमती जायमणी, श्रीमती माधुरी दुबे, श्रीमती पासकल, श्रीमती हेलन, श्रीमती खान व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक पी०के०जैन, एस०डी०मंसूरी, शैलेन्द्र संज्ञा व हरभजन सिंह व फार्मासिस्ट जस्टिनए  शैलेष, राकेश गुप्ता, हरभजन राजपूत, गुरजिन्दर शर्मा, ब्रजेश, महेन्द्र, सुरेन्द्र व लिपिक एस०के०जोशी, पी०के०अवस्थी, बीना रावत, के०एन०गुप्ता, नीरज,ब्रजेश कुशवाह, संतोष तिवारी,  निर्भय, हेमराज,  सतीश साहू, विजय सोनकिया,  शोभित पाण्डेय,  विजय कुमार व बाह्य रोगी विभाग में उपस्थित मरीजों व उनके परिवारजनों ने सहभागिता की।

रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि यात्रियों की सुविधा के लिए निम्नानुसार प्रबन्ध किए गए है।

1 .दिनांकः 05.06.24 से दिनांकः 07.06.24 तक एक मेला स्पेशल झांसी – चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य संचालित की जायेगी। इसका प्रस्थान समय झांसी से 10:10 बजे, ओरछ से 10:26 बजे, बरूआसागर से 10:37, निवाडी से 10:48, मगरपुर से 10:56, टेहरका से 11:04, रानीपुर रोड से 11:15, मऊरानीपुर से 11:27, रोरा से 11:38, हरपालपुर से 11:52, घुटई से 12:03, बेलाताल से 12:16, कुलपहाड से 12:36, चरखारी रोड से 12:47, महोबा से 13:32, वरीपुरा से 13:43, कबरई से 14:01, मटौंध से 14:16, खैराडा से 14:36, बांदा से 15:30, डिंगवही से 15:46, खुरहण्ड से 16:01, अतर्रा से 16:17, बदौसा से 16:31, भरतकूप 16:46 बजे, शिवरामपुर 17:01 बजे तथा यह गाडी चित्रकूट धाम कर्वी 17:45 बजे पहुंचेगी, वापसी में इसका प्रस्थान समय चित्रकूट धाम कर्वी से 19:25 बजे, शिवरामपुर से 19:34, भरतकूप से 19:42, बदौसा से 19:53, अतर्रा से 20:03, खुरहण्ड से 20:14, डिंगवही से 20:23, बांदा से 20:55, खैराडा से 21:09, मटौंध से 20:19, कबरई से 21:30, वरीपुरा से 20:40, महोबा से 21:52, चरखारी रोड से 22:02, कुलपहाड से 2:12, बेलाताल से 22:21, घुटई से 22:32, हरपालपुर से 22:43, रोरा से 22:55, मऊरानीपुर से 23:06, रानीपुर रोड से 23:16, टेहरका से 23:32, मगरपुर से 23:41, निवाडी से 23:48, बरूआसागर से 23:58, ओरछा से 00:37 बजे होगा। झांसी यह गाडी 01: बजे पहुचेगी।

  1. दिनांकः05.06.24 से दिनांकः 07.06.24 तक  गाडी संख्या 01809/01810 झांसी-बांदा मेमू आवश्यकता अनुसार चित्रकूटधाम कर्वी तक विस्तारित की जायेगी |

Jhansidarshan.in