झाँसी, रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि गोरखपुर-गोंडा खंड में स्वचालित सिग्नलिंग के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन और स्टॉपेज स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नवत है।
1. गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
क्रं.सं.
गाड़ी सं.
स्टेशन से – स्टेशन तक
प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी तिथि
फेरे
वर्तमान मार्ग
परिवर्तन मार्ग
1
11124
बरौनी-ग्वालियर
14.04.24 & 15.04.24
2
छपरा -गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी
छपरा -औडिहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी -अयोध्या छावनी -बाराबंकी
2
11123
ग्वालियर -बरौनी
14.04.24 & 15.04.24
2
बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा
बाराबंकी-अयोध्या छावनी -वाराणसी -वाराणसी सिटी-औडिहार-छपरा
3. निम्नलिखित ट्रेनों के स्टॉपेज निम्न स्टेशन पर नहीं होगा-
स्टेशन
गाड़ी सं
स्टेशन से – स्टेशन तक
प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी तिथि
सहजनवा
11123
ग्वालियर -बरौनी
13.04.24
11124
बरौनी-ग्वालियर
13.04.24