• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी दर्शन, रेलवे स्टेशन ओरछा के समीप बने हुए रोड़ अंडर ब्रिज की रोड की मरम्मत कार्य पूर्ण

झाँसी दर्शन, रेलवे स्टेशन ओरछा के समीप बने हुए रोड़ अंडर ब्रिज की रोड की मरम्मत कार्य पूर्ण
झाँसी, रेल प्रशासन द्वारा जानकारी दी जाती है कि रेलवे स्टेशन ओरछा के समीप बने हुए रोड़ अंडर ब्रिज (आर यू बी) की रोड सरफेस की मरम्मत कार्य दिनांक 09.04.2024 और 10.04.2024 को पूर्ण कर लिया। इसके साथ ही आज दिनांक 11.04.24 से सुबह से ओरछा मार्ग सड़क यात्रियों के लिए उपलब्ध हो गया है।उल्लेखनीय है मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन में उक्त आर यू बी के अलावा एक और अतिरिक्त लिमिटेड हाइट सबवे का कार्य भी प्रगति पर है। जिससे हल्के वाहन जैसे कार, मोटरसाइकिल, स्कूटर आदि का आवागमन होगा । इस लिमिटेड हाइट सब वे (LHS) के निर्माण से ओरछा की ओर से आने और जाने वाले सड़क यात्रियों, पर्यटकों और श्रद्धालुओं को अतिरिक्त सुविधा होगी।
Jhansidarshan.in