बाजार गई युवती नही आई घर वापिस दो यूबको पर भगा ले जाने का आरोप मामला दर्ज
पूँछ झाँसी कस्बा थाना पूँछ क्षेत्र के निबासी एक व्यक्ति ने थाना पूँछ में शिकायती पत्र सौपते हुए बताया की उसकी पुत्री जोकि बाजार गई हुई थी काफी समय तक घर वापिस नही आई खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नही चल सका वही कस्बे के दो यूबको पर बहला फुसला कर भगा के जाने का आरोप लगाया शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस द्वारा सम्बंधित धाराओ में मामला पंजिकृत कर जांच आरम्भ ।।