• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*अचानक रात्रि में हुई तेज बारिश से उड़ी किसानों नींद*

गरौठा झॉसी।। झॉसी जिले की तहसील गरोैठा में अचानक तेज हवा के साथ आई बारिश से गरौठा क्षेत्र के किसानों की नींद उड़ गई है गेहूॅं, मटर, मसूर आदि की खड़ी फसल में कॉफी नुकसान देखने को मिल रहा है वहीं किसानों का कहना है कि तेज हवा के कारण फसल गिर चुकी है फसल गिरने के कारण क्षेत्र के किसानों को भी कॉफी नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी तरफ खेतों में खड़ी फसलों को चौपट कर रहे आवारा पशु किसानों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बने हुए हैं। किसानों की माने तो समय पर बारिश न होने से फसलें कमजोर हैं कहीं कहीं पर फसलें पूरे परवान के साथ खेतों में लह लहा रही है। मार्च के अंत तक मटर,मसूर गेहूॅं आदि की फसल तकरीबन पक कर तैयार हो जाएगी किसानों को उम्मीद है कि इस वर्ष फसलों की बंपर पैदावार होगी लेकिन जिस प्रकार से बेसहारा घूमने वाले गोवंश फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है ऐसे में उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर रहा है। दिनभर गांवों की गलियों में घूमने वाले ये गोवंश रात के समय झुंड के रूप में खेतों में घुस जाते हैं। देखते ही देखते कुछ ही घंटों में खेतों में लहरा रही फसल की फलियां चटकर जाते हैं इस कारण फसलों को नुकसान हो रहा है।

रिपोर्ट‚कृष्ण कुमार गरौठा

Jhansidarshan.in