• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*डीएम ने इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के अन्तर्गत राज्य स्तर पर चयनित 03 छात्रों को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदान किए टैबलेट*

*डीएम ने इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के अन्तर्गत राज्य स्तर पर चयनित 03 छात्रों को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदान किए टैबलेट*

जालौन : जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के अन्तर्गत राज्य स्तर पर चयनित 03 छात्रों को कलेक्ट्रेट सभागार में टैबलेट प्रदान किये गये। वर्ष- 2021-22 में 02 छात्रों कन्हैया गुप्ता, ऐल्ड्रिच पब्लिक स्कूल उरई तथा अभिराज पटेल, एस०आर० पब्लिक स्कूल उरई तथा वर्ष- 2022-23 में चयनित अवनीश, बुन्देलखण्ड इं०कॉ० माघौगढ़ के छात्र को टैबलेट प्रदान किये गये।जिलाधिकारी सभी बच्चों को आशीर्वाद एवं अभिभावक एवं प्रधानाचार्य को बधाई दी। इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के जिला समन्वयक अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि यह योजना भारत सरकार की अनूठी योजना है। जिसमें प्रत्येक वर्ष प्रत्येक विद्यालय से 05 छात्रों के वैज्ञानिक विचार भेजे जाते हैं। जिनका चयन एन०आई०एस०एफ० गाँधी नगर गुजरात द्वारा मूल्यांकन किया जाता है जिसमें चयनित छात्र को 10000.00 रु० मॉडल बनाने के लिये प्रदान किये जाते हैं, जिसमें छात्र वैज्ञानिक मॉडल तैयार कर जिला स्तर पर प्रतिभाग करते, जिला स्तर से चयनित छात्रों को राज्य स्तर पर प्रतिभाग कराया जाता है जिसमें चयनित छात्रों को आई०आई०टी० दिल्ली में कार्यशाला में प्रतिभाग कराने का अवसर प्रदान किया जाता है। इन छात्रों को आगे मॉडल बनाने के लिये अधिकतम 50000.00 रु० मॉडल के अनुसार किये जाते हैं तत्पश्चात यह छात्र राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करते हैं जिसमें श्रेष्ठ 60 मॉडलों का चयन किया जाता है जिनकों राष्ट्रपति आवास में 05 दिन रहने का अवसर तथा भारत के श्रेष्ठ वैज्ञानिकों के साथ रहने का अवसर प्राप्त होता है। इन्ही में 10 सर्वश्रेष्ठ छात्रों को विदेश में प्रतिभाग कराया जाता है। यदि मॉडल वैज्ञानिक दृष्टि से व्यवहारिक एवं उपयोगी सिद्ध होता है तो मॉडल का निःशुल्क पेटेंट भारत सरकार द्वारा कराया जाता है एवं भारत की सर्वश्रेष्ठ कम्पनियों द्वारा छात्रों से सम्पर्क कराकर जीवन भर रॉयलटी प्राप्त होगी।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, विनय कुमार गुप्ता, जिला समन्वयक, जिला विज्ञान क्लब, अजय इटौरिया, प्रबन्धक बी०के०डी० ऐल्ड्रिच पब्लिक स्कूल उरई एवं छात्रों के माता-पिता उपस्थित रहे।

रविकांत द्विवेदी जालौन

Jhansidarshan.in