• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*कोतवाली से चन्द कदम दूर, पुलिस से बेख़ौफ़ सरेराह दो पक्षों में चले लाठी-डंडे,एक का फूटा सिर*

 

*कोतवाली से चन्द कदम दूर, पुलिस से बेख़ौफ़ सरेराह दो पक्षों में चले लाठी-डंडे,एक का फूटा सिर*

 

बीच सड़क पर दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने का लाइव वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल।

कोंच कोतवाली क्षेत्र के बजरिया उप डाकघर के सामने भिड़े दो पक्ष।

आज दोपहर भी घायल युवक का हुआ था वाद विवाद।

सूचना पर पहुंची कोंच पुलिस के साथ भी घर की महिलाओं ने की थी जमकर अभद्रता।

आखिर क्या मामला है ,कि अब तक घायल युवक का गुस्सा शांत नहीं हुआ और फिर से हुआ वाद विवाद।

सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल को भेजा सीएचसी कोंच।

घायल युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद भी नही किया गया गिरफ्तार।

निडर बेखौफ होकर कोंच नगर में दिनभर घूमकर घायल युवक पीता रहा शराब।

आखिर क्या कारण रहा कोंच पुलिस ने युवक को क्यों नही किया गिरफ्तार।

आखिर क्यों कोंच पुलिस ऐसे लोगों को दे रही खुला संरक्षण.?

रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी

Jhansidarshan.in