*पचोखरा माईनर ओवरफ्लो होने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल हुई जलमग्न*
*खेत बने तालाब,किसान दाने दाने को हुआ मोहताज.?*
*जालौन* माधोगढ़ : सरकार किसानों की आय दोगुनी करके उन्हें खुशहाल एवं समृद्ध बनाने के लिए दृण संकल्पित हैं, लेकिन समय समय पर किसानों पर प्रकृति की मार, दैवीय आपदा के रूप में ओलाबृष्टि,अतिबृष्टि तो कही विभागीय अनदेखी कहर बनकर टूटती रहती हैं,जिससे किसान दिन पर दिन टूटता नजर आ रहा हैं! ताजा मामला माधोगढ़ तहसील के अंतर्गत रामपुरा ब्लॉक के धर्मपुरा जागीर का हैं, जहाँ पर नहर विभाग की लापरवाही देखने को मिली ग्रामीणों ने बताया कि टीहर माईनर जिसकी खुदाई न होने के कारण उसी से निकली पचोखरा माईनर में पूरा पानी आ रहा हैं जो कि ओबरफ्लो हो रहा हैं, जिस कारण किसानों के द्वारा बोई गई मटर, लाही, गेहूं, चने की सैकड़ों बीघा खेती पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं।जिससे किसान अपने आप को असहाय महसूस कर रहा हैं। वैसे भी किसानों के लिए कृषि कार्य मे दिन प्रतिदिन घटते मुनाफे में इस तरह की आपदा किसानों के जख्मों को नासूर बना देती है। लेकिन नहर विभाग की अनदेखी के कारण अन्नदाता दाने दाने को मोहताज होता दिखाई दे रहा हैं। क्योंकि किसानों द्वारा बोई गई खरीफ की फसल ज्वार, बाजरा, तिली कड़ी मेहनत के बाद जब फसल कटाई के अंतिम चरण पर आई थी तभी अतिबृष्टि और आंधी से फसलों में काफ़ी नुकसान हुआ था। जिसका अभी तक कोई मुआवजा सरकार द्वारा भी नहीं दिया गया हैं, अब जैसे तैसे किसानों ने रवि की फसल की बुबाई करके फसल को तैयार किया था।लेकिन नहर विभाग की अनदेखी बड़ी लापरवाही के कारण किसानों के अरमानो पऱ मानो पानी फेर दिया हो। किसान सबसे ज्यादा इससे प्रभावित हुए है जिसको लेकर किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। बही स्थानीय किसान नत्थे खां, फूल सिंह, मुन्ना प्रजापति, राजू, सेवा, अरविंद्र, अशोक, मुन्ना दोहरे, बृजेश, देवीदयाल, राजाराम, कुंजविहारी, शिवमोहन, फूल सिंह आदि किसानों की मानें तो नहर विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के कारण माईनर की खुदाई न होने से समस्या उत्पन्न हुईं हैं! किसानों का कहना हैं कि खेतों में पानी भरा होने के कारण काफी लंबे समय तक नमी बनी रहेगी, जिससे पिछेती फसल की बुबाई भी नहीं हो पायेगी! जिससे किसान चिंतित दिखाई दे रहे हैं ।उन्होंने जालौन प्रशासन से मौका मुआयना करके मुआवजा दिलाये जाने की मांग की हैं! इस सम्बन्ध में ज़ब उपजिलाधिकारी माधोगण शशिभूषण से दूरभाष से बात की तो उन्होंने मौका मुआयना करके उचित कार्यबाही करने की बात कही है!