*जेई विनिमय रामवीर सिंह के रिटायर होने पर विदाई समारोह होटल आशीर्वाद में हुआ आयोजित*
कोंच में पालिका में जेई विनिमय रामवीर सिंह के सेवानिवृत होने पर भावभीनी विदाई दी गई। जेई रामवीर सिंह ने जेई के पद पर नौकरी कर अपने सारे कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया। नगर के आशीर्वाद होटल पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर पालिकध्यक्ष कोंच प्रदीप गुप्ता व पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष विज्ञान विषारद सिरोठिया ने विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान अपने वक्तव्य में कहा कि जेई रामवीर सिंह अपने विभाग के लिए रीढ़ की हड्डी थे, जो बड़े ही ईमानदार और कुशलता के धनी व्यक्ति हैं। कार्यक्रम में मोजूद सभी लोगो ने फूल मालाओं से जेई रामवीर का स्वागत करते हुए ,स्मृति चिन्ह के साथ अंगवस्त्र ,श्रीफल देकर सम्मानित किया। मौजूद नगर के गणमान्य लोगो ने जेई रामवीर सिंह को बिदाई देते हुए इनके आगे के जीवन के सुखमय सफर की शुभकामनाय दी। कहा कि जेई रामवीर सिंह ने कोंच नगर में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी है, इस मौके पर लोगो ने उनके कार्यो की सराहना करते हुए कहा वे अपनी ड्यूटी के प्रति सदैव गंभीर रहते थे। इस मौके वरिष्ठ अधिवक्ता ओमशंकर अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, भाजपा नेता अमित उपाध्याय, कार्यक्रम आयोजक देशराज सिंह जादोन, आनन्द अग्रवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष कोंच सरिता अग्रवाल , ठेकेदार विनय पाडोरी, ठेकेदार नीरज खरे,मुइद्दीन, जीवन बाबू, एडवोकेट ओमप्रकाश अग्रवाल, विकास पटेल पड़री,राजू ठेकेदार दतिया वाले, ठेकेदार आशु रस्तोगी, अरविंद दीक्षित भाटी, राहुल यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन भारत विकास परिषद कोंच इकाई अध्यक्ष मयंक मोहन गुप्ता ठेकेदार द्वारा किया गया।