• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मो.असद खान पुत्र अतीक व मो.गुलाम की एस0टी0एफ (पुलिस) के साथ दिनांक 13 अप्रैल, 2023 को थाना बड़ागांव,में हुई मुठभेड़ की न्यायिक जांच

सचिव, द्वि-सदस्यीय, न्यायिक जांच आयोग द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि मोहम्मद असद खान पुत्र अतीक अहमद व मोहम्मद गुलाम पुत्र मसूदुल हसन उर्फ मकसूदन की एस0टी0एफ (पुलिस) के साथ दिनांक 13 अप्रैल, 2023 को थाना बड़ागांव, जनपद( झांसी) में हुई मुठभेड़ की न्यायिक जांच की जा रही है।
मुठभेड़ से संबंधित प्रत्यक्षदर्शी अथवा तथ्यों और परिस्थितियों से भिज्ञ व्यक्तियों को अपना अभिकथन दर्ज कराने हेतु राज्य सरकार द्वारा गठित द्वि-सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग आमंत्रित करता है।
प्रत्यक्षदर्शी/भिज्ञ व्यक्ति न्यायिक जांच आयोग के लखनऊ स्थित कार्यालय कमरा नं0-107, प्रथम तल, विकास भवन,उत्तर प्रदेश सचिवालय जनपथ मार्केट, लखनऊ, उत्तर प्रदेश-226001 में दिनांक 07 अथवा 08 जून, 2023 को मध्याहन 12 बजे से सायं 04 बजे के मध्य व्यक्तिगत रूप से अपना कथन अंकित कराने हेतु उपस्थित हो।

सम्पर्क सूत्र- 0522-2200595 (कार्यालय)
7985903563 – सचिव
9411188894 – पुलिस उपाधीक्षक
———————
सूचना कार्यालय झाँसी द्वारा प्रसारित

sk

Jhansidarshan.in