*जालौन के ग्राम सतोह निवासी 1988 कैडर के आईपीएस विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाए जाने से गांव में खुशी*
जालौन मैं उस समय पैतृक गांव खुशियों से झूम उठा जब उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें पुलिस विभाग का कार्यवाहक मुखिया बनाने की घोषणा की इस खबर सुनते ही उनके पैतृक गांव में खुशियां मनाते हुए एक दूसरे को बधाई दी तो वही उनके परिवार वालों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा गांव वालों ने बताया कि उनके नाम से जल्द ही गांव में एक मुख्य द्वार बनाए जाएगा पदभार संभालने के बाद उनके गांव आने की लोगों को उम्मीद भी जागी है अगर पैतृक गांव आते हैं तो उनका स्वागत जोर-शोर के साथ किया जाएगा।
बता दे जालौन के एट थाना क्षेत्र के ग्राम सतोह निवासी एवं 1988 के कैडर के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार को उत्तर प्रदेश का पुलिस का कार्यवाहक डीजीपी बनाए जाने की घोषणा होते ही गांव खुशियों से गूंज उठा वही परिवार के सहित गांव वालों ने एक दूसरे को बधाइयां देकर मुबारकबाद दी आईपीएस विजय कुमार जालौन के पैतृक गांव सतोह गांव के मूल निवासी हैं। उनकी शुरुआती शिक्षा गांव से हुई लेकिन उनके पिता कि कानपुर में पोस्टिंग पुलिस विभाग में हो जाने की वजह से पूरा परिवार कानपुर चला गया जहां पर उन्होंने अपनी अन्य भाइयों के साथ शिक्षा पूरी की और वह आगे बढ़ते हुए चले गए विजय कुमार के पिता इंस्पेक्टर राम प्रसाद कुमार जो की कानपुर थाना में थे इनकी 4 पुत्र थे बड़े भाई का नाम अजीत सिंह रीटर्स इनकमटैक्स मे थे दूसरे नंबर के विजय कुमार थे जो आज डीजीपी बनाये गये। तीसरे भाई हेमंत कुमार जो की अभी इंस्पेक्टर है चौथे भाई थे बबलू जो की अभी झांसी में रहते हैं विजय कुमार का पूरा परिवार इस समय लखनऊ में निवास करते है, विजय कुमार हमेशा से ही बढ़ाई लिखाई में आगे रहे वहीं आईपीएस अधिकारी बनते हैं। पहली पोस्टिंग बांदा में हुई थी तेजतर्रार होने की वजह से हमेशा वह चर्चा में रहते थे सर्विस के दौरान वे अपने गांव को कभी नहीं भूले और हमेशा गांव वालों की संकट के समय उनके साथ खड़े रहते थे और समय रहते वह मदद भी करते थे उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग का मुखिया बनाए जाने से गांव में जहां खुशी है तो वहीं उनके साथ बचपन बिताने वाले साथी भी खुशी से फूली नहीं समा रहे हैं। वही ग्रामीणों का कहना है कि उन का सौभाग्य है कि छोटे से गांव में रहने वाले दलित परिवार के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के मुखिया बनाए गए हैं, जनपद जालौन के साथ गांव का उन्होंने मान बढ़ाया है वही गांव वालों ने निर्णय लिया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग का मुखिया बनाने की खुशी में गांव में उनके नाम से एक विशाल गेट बनवाया जाएगा जो उनकी हमेशा याद को ताजा रखेगा। वही डीजीपी पद की शपथ लेने के बाद उनके गांव आने का भी लोग बेसब्री से इंतजार करेंगे अगर वह अपने कार्यकाल के दौरान गांव आएंगे तो उनका ऐतिहासिक स्वागत भी किया जाएगा। आईपीएस अधिकारी विजय कुमार की पदोन्नति के बाद गांव में एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाई दी जा रही हैं।