*कुंए में गिरने से नील गाय की मौत,मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम*
*गरौठा झांसी* आज ग्राम पंचायत गुढा के मजरा लक्ष्मण पुरा गांव के पास कुएं में अचानक जंगली नील गाय आकर गिर गई, वहां गांव के लोग बकरी एवं भैंसें चरा रहे थे उन्होंने कुआं के पास जाकर देखा तो उस कुएं में नील गाय पड़ी हुई थी इसकी सूचना ग्राम वासियों ने पुलिस को 112 पर दी मौके पर आई पुलिस और ग्राम के लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को भी सूचना दी और वन विभाग को भी अवगत कराया की गांव के करीब कुंए में एक नील गाय पड़ी हुई है पुलिस की सूचना पर फायर ब्रिगेड, वन विभाग एवं पुलिस चौकी गुढ़ा से देवेंद्र यादव दीवान जी फिरोज खान आए और नील गाय को निकालने की कोशिश की लेकिन कुएं में गिरने से नील गाय के सिर में चोट आई और अचानक देखते ही देखते हुए में मौके पर ही मौत हो गई मृत नील गाय को वन विभाग की टीम पंचनामा भरकर वन विभाग गुरसराय ले गई।