• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण नष्ट हुई फसलों का संपूर्ण सर्वे कराकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग*

By

Sep 24, 2022

*क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण नष्ट हुई फसलों का संपूर्ण सर्वे कराकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग*

रिपोर्ट, कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी।। भा0कि0यूनि0 के पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय किसानों ने जिलाधिकारी झांसी को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा ज्ञापन। बताया गया है कि क्षेत्र में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र में उर्द, मूंग,तिल,मूंगफली आदि फसलों का लगभग 50% से 60% नुकसान हुआ है वहीं दूसरी ओर मूंगफली की फसल में काले धब्बे आ रहे हैं तथा मौसम में गरमाहट आने से मूंगफली का वजन बढ़ने की जगह कम हो रहा है पिछले साल कि तरह खरीद केंद्रों पर भी अगर मूंगफली की खरीद नहीं होगी तो किसान दाने दाने को मोहताज हो जाएंगे। वहीं तहसील क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने अतिवृष्टि के कारण खराब हुई फसलों का लेखपाल द्वारा सम्पूर्ण सर्वे कराकर नुकसान घोषित कर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष पंकज राजपूत,तहसील महासचिव राजाराम कुशवाहा, ध्रुवराम राजपूत, हरीशंकर सिंह,आशाराम पसौरा,अखलेश कुमार,शिवकुमार,आनंद कुमार,परमलाल, प्रमोद बंगरा संजय शर्मा रघुवीर सिंह जानकी प्रसाद जाहर सिंह राजपूत पूरनलाल राम चरण जमुना प्रसाद रामकिशोर भूपेंद्र पटेल भारत सिंह यादव हरप्रसाद अवधेश कुमार डालचंद मातादीन कृपाराम धरमजीत दीनदयाल लखनलाल विजय सिंह राधेलाल नरेश प्रजापति अशोक कुमार सहित क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in