• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जालौन में एसडीएम सना अख्तर मंसूरी ने संभाला कार्यभार*

By

Sep 22, 2022

*जालौन में एसडीएम सना अख्तर मंसूरी ने संभाला कार्यभार*

जालौन:- जिलाधिकारी चांदनी सिंह द्वारा सना अख्तर मंसूरी को जालौन तहसील का नया उपजिलाधिकारी बनाया गया है। गुरुवार को उपजिलाधिकारी ने तहसील मुख्यालय पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने तहसील कर्मचारियों के साथ बैठक कर शासन की नीतियों को प्राथमिकता के आधार पर लागू करने का निर्देश दिये। वहां पदस्थ तहसीलदार बलराम गुप्ता ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर उनसे तहसील क्षेत्र में हो रहे राजस्व कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर जालौन के स्थानीय व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी का उपहार भेंट कर स्वागत किया व उनको जालौन कस्बे की जानकारी भी दी, वहीं उपजिलाधिकारी ने आए हुए फरियादियों को भी सुना व उनकी शिकायतों को जल्द दूर करने का भरोसा दिलाया। उपजिलाधिकारी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि पीड़ित जनता को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। जनता अपनी समस्या को लेकर कभी भी उनके कार्यालय में मिल सकती है। काम में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in