बड़ामील में चित्रकूट धाम के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा देखे गए एक सैकड़ा मरीज, 20 का होगा निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन
By
Mar 25, 2022
बड़ामील में चित्रकूट धाम के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा देखे गए एक सैकड़ा मरीज, 20 का होगा निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन
रेलवे क्रासिंग के पास क्रय-विक्रय के सामने बड़ा मील कोंच में आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में चित्रकूट धाम के नेत्र विशेषज्ञों की टीम द्वारा लगभग एक सैकड़ा मरीज विभिन्न नेत्र रोग से सम्वन्धित देखे गए। जिनमें वहीं 20 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया, जिनका निःशुल्क ऑपरेशन चित्रकूट में किया जायेगा। बड़ा मील में आयोजित इस निःशुल्क नेत्र कैम्प में सुबह से ही नेत्र रोगियों का आना शुरू हो गया था। यह पर नेत्र रोगियों ने अपने अपने पर्चे बनवाकर नेत्र रोग विशेषज्ञ को आँखों का चैकअप कराया। नेत्र रोगियों का बारीकी से चैकअप भारत के सबसे भरोसेमंद सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट धाम की टीम द्वारा किया गया। नेत्र विशेषज्ञों द्वारा आये हुए मरीजों का परीक्षण कर आवश्यक सलाह दी गयी।
*हर माह लगता है यहाँ निःशुल्क नेत्र शिविर*
बड़ा मील में आयोजित होने वाले नेत्र शिविर के आयोजक सुरेश गुप्ता (बाबू जी) ने बताया कि यह नेत्र कैम्प निःशुल्क रहता है और अगले माह भी यह कैम्प बड़ा मील में लगाया जाएगा। कार्यक्रम आयोजक सुरेश गुप्ता (बाबू जी) ने बताया कि कैम्प में जिन लोगों को मोतियाबिंद का मरीज चिन्हित किया गया है, उनका ऑपरेशन चित्रकूट धाम में होगा, उन्हें बस यहां से निःशुल्क चित्रकूट धाम ले जाएगी और ऑपरेशन होने के बाद उन्हें कोंच वापिस छोड़ जाएगी। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि यह कैम्प बराबर ही बड़ा मील में होता रहे, जिससे अधिक से अधिक लोगों आंखों को रोशनी मिल सके। क्षेत्र के लोगों ने इस नेत्र कैम्प का लाभ उठाया।
*अबकी बार 22 अप्रैल को लगेगा निःशुल्क नेत्र शिविर*
नेत्र रोग से सम्वन्धित किसी भी तरह की सहायता या जांच कराने के लिए बड़ा मील में अगली बार नेत्र शिविर 22 अप्रैल 2022 को होगा। क्षेत्रवासी 22 अप्रैल को होने वाले शिविर का लाभ अवश्य उठाएं।