• Tue. Jul 15th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सपा और बसपा की सरकार में कानून व्यवस्था का बुरा हाल था, होते थे दंगे – राजीव पारीछा

By

Feb 6, 2022

सपा और बसपा की सरकार में कानून व्यवस्था का बुरा हाल था, होते थे दंगे – राजीव पारीछा

-बबीना से भाजपा प्रत्याशी राजीव पारीछा ने लोगों को दी भाजपा नीतियों की जानकारी, सघन जनसंपर्क जारी
– जनसंपर्क के दौरान खूब मिल रहा समर्थन, लोग दिल से कर रहे स्वागत, उमड़ रहा जनसैलाब

झांसी। बबीना विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राजीव पारीछा ने कहा कि सपा और बसपा की सरकार में कानून व्यवस्था का बुरा हाल था, तभी यहां से पलायन होता था। सूबे में दंगे होते थे। भाजपा सरकार ने सुरक्षित माहौल दिया है। पिछली सरकार में जनता के हित में कोई काम नहीं हुआ। भाजपा उम्मीदवार राजीव पारीछा ने कहा कि भाजपा ने बहन-बेटी और व्यापारी को सुरक्षा का एहसास कराया है। किसानों को सम्मान दिया गया। युवाओं को रोजगार दिया। कोरोना महामारी में मुफ्त जांच और इलाज कराया। उन्होने कहा कि दंगाइयों के साथ हमने कोरोना को भी बंद कर दिया। ये लोग वैक्सीन के नाम पर लोगों को गुमराह कर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे थे। पूरे यूपी में 100 फीसदी लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। 72 फीसदी ने दूसरी डोज लगवाई ली है। जो कुल 80 फीसदी है। अब ये चुनाव 80 और 20 के बीच होगा। रविवार को

भारतीय जनता पार्टी के बबीना विस क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा ने बबीना ग्रामीण मण्डल के खजराहा, सरवां, खजराहा खुर्द, किल्चुवारा खुर्द, मुथुरापुरा, भड़रा, डगारिया काषीनगर आदि क्षेत्रों में सघन जनसम्पर्क किया। डोर टू डोर प्रचार करते वक्त उन्होने लोगों को भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारें में विस्तार से बताया। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी अलग-अलग बातचीत की। लाभार्थियों ने भाजपा के प्रति अपनापन जाहिर किया। इस दौरान इस दौरान उनके साथ अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक जयदेव पुरोहित, जिला पंचायत सदस्य गोलू माते बरल, विधानसभा संयोजक विनोद नायक, राजकुमार राजपूत जौहरी, आशीष उपाध्याय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बृजेन्द्र राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष बड़ागांव दयाराम कुशवाहा, मण्डल अध्यक्ष महीपत यादव, वीरेन्द्र राजपूत, प्रधान बेहटा, दिगंत चतुर्वेदी, अमर सिंह कुशवाह मंडल अध्यक्ष, अवतार सिंह, निखिल सगौली, दीपक राजपूत चिरगांव पूर्व जिला पंचायत सदस्य,राजकुमार राजपूत, जौरी हरिओम सिंह, बल्ले, रुपेश नायक, महेश समेले, तुला राम अहिरवार, रंगीलाल अहिरवार, मुन्ना लाल दरोगा, दिनेश महाराज पार्लर, संतोष नन्ना पार्लर, कल्लू चाचा पार्लर,राधा रमन मिश्रा,जीतू महाराज, गरबो जय नारायण नायक,मनमोहन सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख,सुरेंद्र राजपूत लेवा,मोंटी रॉय,कुंदन राजपूत,पुष्पेंद्र यादव बरेठी, संजू पटेरिया, राम मिलन यादव टेढ़ोल, वरुण वर्मा तेदोल,वरुण वर्मा तेदोल,पवन कुशवाहा,दुष्यंत राजपूत मनोहर राजपूत प्रधान रोरा,सुनील श्रीवास्तव वाबल, अखिलेश श्रीवास्तव, बृजेन्द्र राय दिगारा, मण्डल अध्यक्ष हरदास प्रजापति, सतीष राजपूत, गुमान कुषवाहा, मनोज झरखाड़िया, अषोक जादौन, अकीलउद्दीन, विक्रम कुषवाहा, अभिषेक मकड़ारिया, दींक्षात ओझा, चन्द्रभान राजपूत, अषोक राजपूत, भरत सिंह, राकेष राजपूत पूर्व प्रधान, बब्लू प्रधान, देवेन्द्र राजपूत, मैथली राजपूत, नेहा राजपूत, राहुल राजपूत, प्रदीप दुबे बरुआसागर प्रकाश अहिरवार बरुआसागर, शेष अहिरवार बरुआसागर,भगवान दास कुशवाहा कैलाश तिवारी बरुआसागर, अंकित कौशिक, भगवान दास कुशवाहा मानवेंद्र राजा केशव प्रधान बरल गुलाब कुशवाहा बावल राजपाल सिंह परमार बावल नरेंद्र कुशवाहा बावल,बच्ची लाल यादव नन्ना तिलेथा, अंगद यादव कोलवा,पर्वत कुशवाहा मुन्नू पचेरिया,अनुभव चतुर्वेदी,जय हिंद पाल शैलेंद्र ठाकुर,नरेश यादव विजय दुबे, रवि आषीष झा, महेन्द्र, स्वामी राजपूत, राजा ठाकुर, अषोक राजपूत, किषोरी लाल राजपूत, रवि नायक, अनुज सरवारिया, अरविन्द बालौटिया, बालेन्द्र बमनुआ, रवि, प्रधान भागचन्द्र कुषवाहा, पूर्व प्रधान किषनलाल कुषवाहा, ओमप्रकाष कुषवाहा, महेष कुषवाहा, राजेन्द्र, राकेष, रमाषंकर चौबे, धनसिंह नीलू राजावत आदि उपस्थित रहे।

भाजपा सरकार बहुत है जरूरी – राकेश पाल
झांसी। पाल समाज के अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश पाल के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी राजीव पारीछा के समर्थन में जनसंपर्क किया। बबीना विस के ग्राम ओपारा,घुसगुआ,  सीकरी, धमना,  भरतपुरा, देवल, रामनगर में जनसंपर्क के दौरान उन्होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी सरकार की जमकर सराहना की। उन्होने कहा कि मैं यह बात गर्व से कह सकता हूं कि योगी आदित्यनाथ जी ने यूपी को माफिया से मुक्त किया है। 25 साल के बाद यूपी में सीएम योगी ने कानून का राज स्थापित किया है। इसलिये भाजपा की सरकार दुबारा बनाना बेहद जरूरी हो गया है। उन्होने कहा कि इस बार वे और अधिक गति से क्षेत्र के विकास में  अपना योगदान देंगे। बबीना विधानसभा क्षेत्र ग्रामों में जनसम्पर्क के दौरान भाजपा के पक्ष में एक तरफा माहौल दिखाई दिया। इस दौरान बलवीर पाल, भानू पाल, पर्वत पाल, किशोरी प्रसाद, मुकुन्दी पाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख मनमोहन सिंह, सीताराम पाल, रमेश पाल, राजकुमार, अमर सिंह, राघवेन्द्र पाल, मूलचन्द्र, सुन्दर, कालीचरण,राजपाल सिंह, हाकिम पाल, बहादुर पाल, रोशन पाल, विनोद, सुखवीर पाल आदि उपस्थित रहे।

राजीव सिंह पारीछा को भारी मतों से जीतना बहुत जरूरी – वीरेन्द्र प्रताप सिंह यादव
झांसी। भाजपा प्रत्याशी बबीना राजीव पारीछा के समर्थन में युवा नेता वीरेन्द्र प्रताप सिंह यादव उर्फ वीरू यादव ने खैलार, खजराहा, सरवां, मथुरापुरा में सघन जनसंपर्क किया। उन्होने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये भाजपा प्रत्याषी राजीव सिंह पारीछा को भारी मतों से जीतना बहुत जरूरी है। उन्होने बबीना विस क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जाकर भाजपा के लिये मत मांगे। इस दौरान स्ंातोष पचौरी, विकास राय, अनुपम यादव, प्रमोद राजपूत, खजरहा, अजय राजपूत, मनोज श्रीवास्तव,जीतेन्द्र प्रधान बकुआं, बब्लू यादव पूंछी, सतीष चौबे तेंदौल, रविन्द्र यादव दिगारा, पवन यादव तिलैथा, बसन्त अहिरवार, नीतिन तिलैथा, नीलू यादव मुस्तरा, सुधरे यादव, संजय छिरौना, अजय यादव, मंगल यादव, सुरेन्द्र प्रजापति, गौरव जैन आदि उपस्थित रहे।

बबीना विधान सभाः राजीव पारीछा के नाम है सर्वाधिक मतों   से जीतने का रिकार्ड

झांसी। जनपद की औद्योगिक रूप से पहचाने जाने वाली विधानसभा बबीना में 1974 से लेकर अब तक 12 आम व उप चुनाव हो चुके है। इस विधानसभा में पहली बार 1993 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी, लेकिन सर्वाधिक मतों से जीतने का रिकार्ड वर्तमान भाजपा विधायक व प्रत्याशी राजीव सिंह के नाम दर्ज है। वर्ष 2017 में हुये विधान सभा चुनाव में भाजपा के राजीव सिंह पारीछा को क्षेत्रीय मतदाताओं ने 96713 मत देकर विजय का सेहरा बांधा था। राजीव सिंह अपने पिछले रिकार्ड को तोड़ने के लिये एक बार फिर चुनावी रण में क्षेत्र में किये विकास कार्याें की दम पर घर-घर मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। राजीव सिंह ने भाजपा को सीट पर 23 वर्ष के लम्बे अतंराल के बाद जीत का स्वाद चखा था।

गौरतलब है कि विधानसभा बबीना कृषि, औद्योगिक व सैन्य क्षेत्र के लिहाज से महत्वपूर्ण है। क्षेत्र में भारत हैवी इलैक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल, पारीछा थर्मल पावर, सीमेंट फैक्ट्री समेत तमाम लद्यु-मध्यम औद्योगिक प्रतिष्ठान है। 326097 मतदाताओं वाले इस क्षेत्र में 1,73,472 मतदाता पुरूष व आधी आबादी महिला के 1,52,591 मत है। वहीं कुशवाहा, यादव, लोधी राजपूत व अहिवार बाहुल्य जाति के मतदाता समर्थन जिस प्रत्याशी को वह विधान सभा की देहरी लांघने में सफल रहा है। इसके अलावा अन्य बिरादरी के मतदाता चुनाव के समीकरणों को प्रभावित करने का वजूद रखते है। इन्हीं मतदाताओं के स्नेह से वर्ष 2017 में राजीव सिंह पारीछा विधान सभा की देहरी पर पहंचे थे, एक बार फिर वह सभी वर्गों का समर्थन लेकर अपना पिछला रिकार्ड तोड़ने को मैदान में है। बबीना विधानसभा पर वर्ष 1974 से अब तक हुये चुनावी रिकार्ड पर नजर डाले तो भारतीय जनता पार्टी चार, बहुजन समाज पार्टी तीन, कांग्रेस दो, सपा एक, जनता पार्टी व जनसंघ भी एक-एक बार जीत दर्ज कर चुकी है। वर्ष 1974 में भगवत दयाल भारतीय जनसंघ से 33711 व 1977 में जनता पार्टी से 35503 मत लेकर विजयी रहे। वर्ष 1980 व 85 में कांग्रेस की बेनीबाई विजयी रही। उन्हें 1980 में 30923 तथा 1985 में 43894 मत पड़े थे। वर्ष 1989 में भाजपा के रतन लाल अहिरवार ने 65447 मत लेकर विजय पायी तो 1991 व 1993 में भी रतनलाल अहिरवार ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की। उन्हें 1991 में 27470 व 1993 में 52317 मत पड़े। वर्ष 1996 में बसपा के सतीश जतारिया ने भाजपा से यह सीट छीन ली उन्हें 58398 मत पड़े। इधर वर्ष 2002 में रतन लाल ने भाजपा छोड़ सपा का दामन थामा और जीत दर्ज की। उन्हें 37491 मत पड़े। 2007 में रतन लाल ने सपा छोड़ी और बसपा के हो गये। उन्होंने फिर जीत दर्ज की। उन्हें 62771 मत पड़े। वर्ष 2012 में बसपा सेे कृष्णपाल चुनावी रण में उतरे, उन्होंने 68144 मत लेकर जीत दर्ज की। वर्ष 2017 में भाजपा से राजीव सिंह पारीछा ने एन्ट्री की। उन्होंने 96713 मत लेकर जीत का रिकार्ड बनाया। दूसरे नम्बर पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी यशपाल यादव रहे थे। उन्हें 79876 मतों से ही संतोष करना पड़ा था

Jhansidarshan.in