झांसी। समाजवादी पार्टी के झांसी सदर सीट से प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा ने आज भट्टागांव खिरक पट्टी सिमराहा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। सीताराम कुशवाहा क्षेत्र की जनता से कहा कि यदि उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलता है और विजयश्री प्राप्त होती है तो विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की झड़ी लगा देंगे सीताराम ने कहा महानगर में संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय की जीर्ण शीर्ण अवस्था में है इनका नव निर्माण किया जाएगा। प्रत्येक वार्ड में पेयजल आपूर्ति के लिए हैंडपंप लगाए जाएंगे । और समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही कैंप लगाकर वृद्ध जनों के लिए समाजवादी पेंशन के फार्म भरवाए जाएंगे। महानगर की प्रत्येक गलियां पक्की की जाएंगी। जिन क्षेत्रों में पानी की टंकीया ना होने के कारण पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाती उन क्षेत्रों में टंकियों के निर्माण किए जाएंगे। इसके साथ ही विधायक दरबार के माध्यम से आम जनता की फरियाद सुनी जाएगी और उसका तुरंत निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान समस्त माताओं बहनों ने बाबूजी का माला पहनाकर स्वागत किया हेमलता कुशवाहा शोभा कुशवाहा मुन्नी देवी कुशवाहा माया कुशवाहा ज्योति नीलम पाल दैनिक पूनम कुशवाहा मधु कुशवाहा आदि उपस्थित रही। वही सीताराम कुशवाहा के समर्थन में अशफाक सिद्दीकी महेश कश्यप राहुल सक्सेना अजय सूद आदि के नेतृत्व में राई का ताजिया मुकराना सैयर गेट नगरा आदि नेताओं ने जनसंपर्क किया।