• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*रात भर चला कव्वाली का दौर,श्रोता हुए मंत्रमुग्ध*

By

Jan 13, 2022

*रात भर चला कव्वाली का दौर,श्रोता हुए मंत्रमुग्ध*

*दिल भी ले लो, जां भी ले लो सर है कदमों में तेरे:-मोइन निज़ामी*

जालौन:-कोंच के जयप्रकाश नगर स्थित दिलीप कुमार सोनी के आवास के पास मजार पर कव्वाली का प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें बुंदेलखंड के मशहूर टीवी आर्टिस्ट कव्वाल मोइन निजामी महोबा एवं असलम निजामी कव्वाल ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए उन्होंने पड़ा “तू है मस्ताना किसी का, मैं हूं दीवाना तेरा “
“दिल भी ले लो जान भी ले लो सर है कदमों में तेरे ,तू बता अब इसके आगे क्या है नजराना मेरा तो सभी वाह वाह कहने लगे, वही आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मुकेश सोनी,मनोज सोनी, मनीष सोनी, रवि सोनी ने पगड़ी पहनाकर सम्मान किया व सभी का माल्यर्पण सौरभ राठौर, विवेक सोनी, ऋषि सोनी ने किया। आभार गद्दी नशीन दिलीप सोनी ने व्यक्त किया इस मौके पर प्रकांड विद्वान ज्योतिर्विद प. संजय रावत,
प.विष्णु मिश्रा शास्त्री, अवधेश दीक्षित सहित महिलाएं व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी 7007725321

Jhansidarshan.in