• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जिला स्तरीय मल्लखम्ब प्रतियोगिता का साहित्यिक एवं उत्कृष्ट समापन समारोह

By

Jan 3, 2022

 

Jhansi  मल्लखम्ब एमेच्योर एसोसिएशन जिला झांसी द्वारा दो दिवसीय l जिला मल्लखम्ब प्रतियोगिता का समापन समारोह सम्मानीय बड़े भाई (भाई जी) प्रदीप सराओगी जी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भारतीय जनता पार्टी जी के मुख्य अतिथि एवं मल्लखम्ब फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष संजीव सराओगी जी की अध्यक्षता तथा विशिष्ट अतिथि द न्यू एरा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अरिंदम घोष एवं धर्मेंद्र श्रीवास्तव जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ता जी के आतिथ्य में संपन्न की गई सर्वप्रथम अतिथियों ने हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया मल्लखम्ब एमेच्योर एसोसिएशन जिला झांसी के अध्यक्ष श्री रवि प्रकाश परिहार जी ने बैच लगाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि प्रदीप सराओगी जी का स्वागत किया खेलो इंडिया साई के कोच श्री रंजीत सिंह परिहार जी ने संजीव सराओगी जी का बैच लगाकर स्वागत किया राष्ट्रीय मल्लखम्ब पदक विजेता खिलाड़ी मनीष कोस्टा ने अरिंदम घोष जी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं कंपटीशन डायरेक्टर रितु प्रजापति ने धर्मेंद्र श्रीवास्तव जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। विजेता खिलाड़ियों ने पोल, रोप, हैंगिंग मल्लखम्ब एवं एरियल सिल्क का साहसिक प्रदर्शन कर अतिथियों एवं समस्त पत्रकार बंधुओं को अचंभित कर दिया तथा सभी ने करतल ध्वनि कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा 12 वर्ष से कम बालिका वर्ग में ईश्वरी कुशवाहा प्रथम अनन्या कुशवाहा द्वितीय अर्पिता कुशवाहा एवं रेणुका वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 14 वर्ष से कम बालिका वर्ग में कांछी करोसिया प्रथम जानवी गुप्ता द्वितीय तथा अनुष्का कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहे 16 वर्ष से कम आयु वर्ग में रिया साहू प्रथम हर्षिता वर्मा द्वितीय तथा मुस्कान सिंह कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग बालिका मैं सोनिया कुशवाहा प्रथम चंचल पाठक द्वितीय दीपशिखा कुशवाहा एवं स्पृहा तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया संचालन मल्लखम्ब एमेच्योर एसोसिएशन झांसी के सचिव अनिल पटेल जी ने किया तथा मल्लखम्ब एमेच्योर एसोसिएशन जिला झांसी के अध्यक्ष श्री रवि प्रकाश परिहार जी ने सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता पंडित अमर सिद्ध राष्ट्रीय निर्णायक बृजेश द्विवेदी अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता रितु प्रजापति राष्ट्रीय खिलाड़ी धीरज वर्मा प्रीतेश परिहार प्रियंक परिहार भावना द्विवेदी दीपक प्रजापति पूनम शर्मा लक्ष्मी वर्मा दीपक वर्मा कैलाश वर्मा नागेंद्र वर्मा कौशल तिवारी रेनू पटेल नीलेंद्र सिंह प्रमोद पटेल कृष्ण कुमार त्रिपाठी गोलू रायकवार आदित्य अभिषेक ओम अनुज वचन आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in