गरौठा झांसी।। कस्बा वासी कई वर्षों से पेयजल की भीषण समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन फिर भी जनप्रतिनिधि एवं जलकल विभाग के अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं। विगत कई वर्षों से कस्बा में चली आ रही पेयजल की यह समस्या आखिर कब दूर होगी और कस्बा वासियों को पीने के लिए पानी उपलब्ध होगा। कस्बा में लगे दोनों ट्यूबेल भी लगभग ठप हो चुके हैं जिससे कस्बा में पानी की आपूर्ति लगभग ठप पड़ी हुई है। जिससे कस्बा के कई मोहल्लों में कई वर्षों से जलकल विभाग द्वारा डाली गई पानी की पाइप लाइन से भी पानी नहीं पहुंच रहा है जिससे कस्बा वासियों को पीने के पानी के लिए विकराल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके पूर्व भी इस संबंध में केन्द्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा को भी अवगत कराया जा चुका है वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं जलकल विभाग के अधिकारियों को भी पेयजल समस्या को लेकर कस्बा के लोगों द्वारा कई बार अवगत कराया गया है फिर भी पेयजल व्यवस्था जस की तस बनी हुई है। पेयजल की समस्या के समाधान हेतु अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए जिससे कस्बा के लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाली भीषण गर्मियों में कस्बावासी बूंद बूंद पानी के लिए तरसेंगे कैसे बुझेगी उनकी प्यास कहां से लाएंगे पीने के लिए पानी। वहीं दूसरी ओर जल संस्थान के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही पेयजल आपूर्ति हेतु नया ट्यूबवेल लगवा दिया जाएगा जल संस्थान के महाप्रबंधक द्वारा किया गया वादा भी झूठा साबित हुआ। वहीं तहसील कार्य के लिए ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले कास्तकारों एवं यात्रियों को भी पेयजल व्यवस्था एवं सार्वजनिक शौचालय न होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।