विधुत विभाग के द्वारा बीहड़ क्षेत्र के ग्रामीणों की मिली नई सौगात
जनपद जालौन के माधौगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों को एक नई सौगात मिली है। 132 केवीए का उपकेंद्र विधुत केंद्र माधौगढ़ में 34 करोड़ की लागत से बनाया गया जिसमें माधौगढ़, जगम्मनपुर, सिद्धपुरा, ईंटो में की जाएगी सप्लाई। बरसात के मौसम में आँधी,तूफान के कारण लाइन टूट गिर जाती थी, जिस कारण क्षेत्रीय लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। आज जब माधौगढ़ क्षेत्र में 132 केवीए का उपकेंद्र माधौगढ़ में बनाया गया जिससे लोगो को परेशानी से निजात मिली है।