गोवर्धनपुरा में गौवंश को खा रहे कुत्ते, प्रधान, सचिव सभी साधे हैं मौन
नदीगांव विकास खण्ड के ग्राम गोवर्धनपुरा में बनी हुई अस्थायी गौशाला में गायों का बुरा हाल है। यहीं पर बाहर मृत गौवंश को कुत्ते खा रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां हर दिन एक न एक गौवंश कुत्तों का भोजन बन जाते है। क्योंकि यहां न गौवंशों को भूसा है न पानी है और छाया तक नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग ही यहाँ बनी गौशाला में गौवंशों को बंन्द कर देते है और अभी दो दिन से यहां गौवंश बन्द रहे इसके बाद चारा आदि खाने के लिए उन्हें मजबूरी में छोड़ना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि गौशाला में सही इंतजामात न होने से वह रात रात भर खेतों पर जागकर अपनी फसल की रखवाली करते हैं। ग्रामीणों में प्रधान व सचिव पर गौशाला पर काम न किये जाने की बात कही। वहीं जब ग्राम प्रधान से जब बात की तो पहले तो वह बोले कि यहां गौशाला है ही नहीं फिर बोले यहां व्यवस्था की गई है और जो बन जाता है सो कर देते हैं। वहीं ग्राम पंचायत सचिव से जब मोबाइल पर बात की तो वह इस मामले में अपनी जिम्मेदारी से भागते हुए नजर आए और कहा कि ग्राम पंचायत में जगह ही नहीं है गौशाला बनवाने को ओर जहां गौवंश को कुत्ते खा रहे हैं वह शमशान की जगह है। वहीं जिम्मेदार भी तरह तरह के बयान देते नजर आए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव कभी कभार ही आते हैं यहां, वहीं गांव के कई बुजुर्ग लोगों ने बताया कि सचिव यहां आते ही नहीं तो व्यवस्था कैसे सही रहेगी। वहीं गौशाला को लेकर जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन काफी समय पहले ही कह चुकीं हैं कि गौवंशों को गौशाला में शिफ्ट किया जाए और अगर गौवंश घूमते हुए मिले तो जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। लेकिन यहां पर गौशाला के नाम पर सब कुछ खानापूर्ति हो रही है।