• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*नदीगांव विकास खण्ड के ग्राम गोवर्धनपुरा में मृत गौवंश को नोच रहे कुत्ते, ग्रामीण बोले हर रोज कुत्ते करते हैं यह सब*

नदीगांव विकास खण्ड के ग्राम गोवर्धनपुरा में मृत गौवंश को नोच रहे कुत्ते, ग्रामीण बोले हर रोज कुत्ते करते हैं यह सब

जाली लगाकर बनी है अस्थाई गौशाला मरघट की जमीन में।

जब ग्राम प्रधान रमेश जाटव से की बात तो उनका कहना है कि गौशाला नहीं है, फिर जब कहने लगे अस्थायी रूप से है, उसके बाद कहने लगे जो बन जाता है कर देते हैं, हम कई लोगों से कह चुके गौशाला बनवाने की बात लेकिन नहीं सुनता कोई हमारी। जब मीडिया में पूंछा कि कोई पत्र किसी को भेजा हो तो उसकी कॉपी ही बता दें, जिस पर कुछ न बोल सके प्रधान।

*ग्राम पंचायत सचिव से की गई बात तो उनका कहना है कि गांव में गौशाला ही नहीं है, क्योंकि उसके लिए जगह ही नहीं है। एडीओ पंचायत ने इस मामले में कहा कि वहां गौशाला नहीं है लेकिन बाद में कहा कि शायद अस्थायी गौशाला है वहां, वह अभी सचिव को सूचित करते हैं।*

घण्टों तक खाते रहे कुत्ते गौवंश को फिर भी दफनाने तक की हिम्मत न जुटा पाए प्रधान व जिम्मेदार।

*ग्रामीणों का कहना है कि हर रोज कुत्ते बना लेते है गौवंशों को अपना भोजन। दो दिन से बंद थे गौवंश गोवर्धनपुरा में जिसके बाद आज छोड़ा गया गौवंशों को जिससे वह भोजन कर सकें।*

*नदीगांव विकास खण्ड के गोवर्धनपुरा में गायों की हो रही दुर्दशा को लेकर ग्रामीण दुःखी।*

भले ही सरकार लाखों रुपये गौशाला के निर्माण व उनके लिए भूसा, पानी आदि के लिए दे रही हो लेकिन यहां पर सरकार की इस मंशा पर भारी पड़ रहे यहाँ के ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव।

*जिलाधिकारी जालौन ने लगभग दो माह पहले ही कर दिया था आदेश कि गौवंशों को गौशाला में किया जाए शिफ्ट और अगर गौवंश दिखे सड़क पर तो होगी जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही।*

क्षेत्र में कई जगह बनीं हैं सुन्दर गौशालाएं लेकिन यहां गौशाला के नाम पर खानापूर्ति किए जाने से ग्रामीण हैं खफा।

रविकान्त द्विवेदी,जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in