जालौन:-कोंच के कुछ सट्टा माफिया जिनके ऊपर आपराधिक मामले भी दर्ज है वो अब गरीब लोगों को सट्टे के मकड़जाल में फांसकर उनकी मेहनत की कमाई लूट रहे है सट्टे के फेर में फंसकर गरीब या तो कर्जदार हो रहे है या फिर रुपया डूबने के चलते आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे है कोंच क्षेत्र में दिसाबर मटका नाम का सट्टा पैर पसारे हुए है उक्त सट्टे का कारोबार अपराध में लिप्त रहा। एक व्यक्ति कर रहा है उसके इस काम मे उसके परिवार के लोग भी उसका सहयोग कर रहे है।
10 रुपये लगाओ 900 पाओ के इस खेल में कोंच का एक आपराधिक किस्म का युवक जमकर रुपयो की लूट कर रहा है। मोबाइल के जरिये होने बाले इस सट्टे का नाम दिसाबर मटका रखा गया है देर शाम से शुरू होने बाले इस अवैध सट्टे का कारोबार आधी रात्रि तक चलता रहता है। कोंच में इस अवैध खेल का व्यापार लाखो में है इस अवैध लहेल में युवा से लेकर वुजूर्ग ओर अब तो महिलाएं भी लिप्त हो गई है 10 रुपया लगाओ ओर 900 पाओ के इस खेल में 1 से 100 अंकों तक नंबर लगता है अब 99 अंक सटोरिये के होते है और एक अंक खिलाड़ी का होता है अब 99 के फेर में फंसकर सट्टा लगाने बाला बर्बाद हो जाता है क्योकि उसे इस खेल में तभी रुपया मिलेगा जब 1 से लेकर 99 तक कि गिनती में उसका एक अंक आएगा।जो कि किस्मत बालो का ही आता है इस अवैध खेल में खिलाड़ी का लालच ज्यादा इसलिए बढ़ जाता है कि अगर 10 रुपये लगा दिए तो 900 रुपये मिलेंगे।इस लालच में वो दिन भर की जमा पूंजी लुटा बैठता है कोंच के गिरबर नगर,आराजीलेन, बजरिया, इलाहाबाद बैंक के पास आदि स्थानों पर देर शाम होते ही सटोरिया के गुर्गे हांथो में मोबाइल लिए घूमने लगते है।
*इनसेट* चार लाटरी खिलती है शाम को 5 बजे से रात्रि 12 बजे तक खिलने बाले इस दिसाबर मटका सट्टा का जो खेल होता है वो लाटरी सिस्टम से जुड़ा होता है। चार अलग -अलग लाटरी के नंबर आते है हरियाणा से जुड़ी लाटरी के नंबर नेट पर उपलब्ध हो जाते है ।इन्ही नंबरों के आधार पर अगर खिलाड़ी का नंबर फंस गया तो उसे 10 के 900 रुपया दे दिए जाते है
*इनसेट* बोले जिम्मेदार सट्टे के कारोबार को लेकर जब सीओ कोंच राहुल पांडेय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध कारोबार किसी भी हालत में नही होने दिए जाएंगे।जुआ ओर सट्टे के कारोबार को तो कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।जल्द ही इस दिशा में पुलिस सादा वर्दी में घूमेगी अगर कही भी इस अवैध कारोबार के होने की सूचना मिलेगी तो त्वरित करवाई की जाएगी।और इस अवैध काम मे लिप्त लोगो को जेल भेजा जाएगा।