• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सोशल मीडिया के माध्यम से देश विरोधी पोस्ट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

By

Nov 16, 2021

 

 

 

झाँसी l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना महोदय के कुशल निर्देशन में अपराधी एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व आगामी विधाना सभा चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर देश विरोधी व धार्मिक भावना को भड़काने वाले आपत्तिजनक पोस्ट करने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे टी-20 विश्वकप मे भारत बनाम पाकिस्तान के मैच के दौरान भारत के विरोध मे एक आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हुआ था, पोस्ट करने वाले यूजर का पता लगाकर के उसे गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था तथा अभियुक्त का पता लगाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर श्री विवेक त्रिपाठी के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार राय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टेक्नीकल सपोर्ट टीम की मदद से अभियुक्त उपरोक्त पता लगाया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे।

 

घटना का विवरण-

इसी क्रम में दिनांक 15.11.2021 को भ्रमण के दौरान उ0नि0 कौशल किशोर मिश्रा मय हमराही का0 1532 कुलदीप सिंह थाना नवाबाद द्वारा अभियुक्त के आवास मुहल्ला- 193 मोहनीबाबा बीबीसी कालेज बहद चौकी क्षेत्र मण्डी से 01 नफर अभियुक्त मो0 रेहान खान उर्फ फरहान खान पुत्र स्व0 हमीद खान निवासी-193 मौनी बी.बी.सी. के पास थाना नवाबाद जनपद झाँसी उम्र 21 वर्ष गिरफ्तार किया गया जिसकी मौके पर जामातलाशी से स्मार्ट फोन एप्पल कम्पनी रंग सफेद बरामद किये गये । इस सम्बन्ध में थाना नवाबाद में मु0अ0सं0- 407/2021 धारा 124(ए)/153(बी)/505 भा0द0वि0 व 67 आई.टी. एक्ट का पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Jhansidarshan.in