• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*प्रभारी निरीक्षक एट की माता का निधन, सर्वत्र शोक*

प्रभारी निरीक्षक एट की माता का निधन, सर्वत्र शोक

प्रभारी निरीक्षक एट विनय दिवाकर की माता के निधन हो जाने से क्षेत्र में शोक की लहर है। इंस्पेक्टर एट विनय दिवाकर की परम् पूज्य माता श्रीमती रामश्री उम्र 65 वर्ष का राममनोहर लोहिया हॉस्पिटल लखनऊ में उंन्होने बुधवार की रात 11 बजे अंतिम सांस ली। इंस्पेक्टर विनय दिवाकर की माता जी के निधन पर जनपद के पुलिसकर्मियों/मीडिया कर्मियों में शोक व्याप्त है। गणमान्य नागरिकों व पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गहरा दुःख व्यक्त किया है।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in