केदारनाथ ज्योतिर्लिंग का अभिषेक करने पहुँचे मोदी के उपलक्ष्य में जालौन में शिवालयों में हुआ भव्य आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केदारनाथ मंदिर पहुंच कर जब अभिषेक कर पूजा-अर्चना की तो देश के सभी मुख्य मंदिरों और शिवालयों में भोले बाबा के भक्तों ने कार्यक्रम किया इसी उपलक्ष्य में उरई के ठडेश्वरी मंदिर में शिवलिंग की पूजा अर्जन बड़ी विधि विधान से सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा और जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की देख रेख में सम्पन्न हुआ। यहां पर संस्कृत विद्यालय से आए छात्रों ने मंत्रो उच्चारण से पूरा परिसर भक्तिमय कर दिया सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगने लगा मंदिर में आए भक्तों ने बताया जिस तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम में भगवान शिव की आराधना करने गए है इसको लेकर हम सबको बड़े गर्व की अनुभूति हो रही है और हम प्रार्थना करते है जिस तरह भोले बाबा हम सब की रक्षा करते है उसी तरह मोदी जी केदार बाबा के आशीर्वाद से देश में विकास के नए आयाम स्थापित करते रहे ।इस मौके पर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने भगवान का रुद्राभिषेक भी किया। इस मौके जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना जी , ठडेश्वरी मंदिर के महंत के अलावा कई भक्त गण मौजूद रहे।