”शेर ए हिंद यूथ क्लब” के संस्थापक वसीम कुरेशी की प्रथम बरसी पर,उनके द्वारा जनहित में किए गए कार्यों को याद किया गया
झांसी l महानगर l ”शेर ए हिंद यूथ क्लब” के संस्थापक वसीम कुरेशी की प्रथम बरसी पर एक कार्यक्रम केंद्रीय कार्यालय बस स्टैंड सुपर मार्केट के पास कानपुर रोड झांसी में आयोजन किया गया उनके द्वारा किए गए कार्यों को आज एक पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि कार्यक्रम के द्वारा याद किया गया ।
शेर ए हिंद यूथ क्लब के सदस्यों ने वसीम कुरेशी की याद में दोपहर के समय मदरसों में, सबका मालिक एक, राह चलते गरीबों को एवं मदर टेरेसा आश्रम में जाकर खाने-पीने की सामग्री भेंट की l
आज ही के दिन 1 वर्ष पूर्व विगत पारिवारिक विवाद में वसीम कुरेशी नहीं रहे थे l आज 1 वर्ष बाद उनकी याद में शेर ए हिंद यूथ क्लब के सदस्यों एवं वसीम कुरेशी के भाई फहीम कुरेशी, सद्दाम कुरेशी ने मजलूमो की मदद करते हुए ओर सभी आम जनमानस ने वसीम कुरेशी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पण की l इसमें पूर्व विधायक भी मौजूद रहे एवं साथ ही साथ गणमान्य नागरिक, बुद्धिजीवी वर्ग एवं ”शेर ए हिंद यूथ क्लब” के सदस्यों ने अपने विचार प्रस्तुत किए l सभी ने वसीम कुरेशी द्वारा सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक एवं राष्ट्र के कार्यों में अग्रणी रहने वाले गरीबों मजदूरों के मसीहा के कार्यों को सराहा एवं सभी ने वसीम कुरेशी के बताए हुए मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली l वही सभी ने एकमत होकर कहा कि वसीम कुरेशी को न्याय मिलना चाहिए l मौके पर असलम कुरेशी, अमजद खान जाहिद मंसूरी, खालिद, आमिर खान, सेखू खान, पंकज पनवार, प्रियांशु सोनी, हेमंत वर्मा, वर्मा राहुल वर्मा, प्रसून शिवहरे, जावेद बबुआ, जमरुल हसन अन्नी, ऋषिकेश बबुआ वकील, रोहित अग्रवाल एवं नीरज साहू मोजूद रहे l
”शेर ए हिंद यूथ क्लब” के संस्थापक वसीम कुरेशी की प्रथम बरसी पर,उनके द्वारा जनहित में किए गए कार्यों को याद किया