जालौन।। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा सिरसा कलार निवासी राजेश यादव की पुत्री राधा 12 वर्ष की मिट्टी का टीला धसकने से मौत हो गई। बताया जाता है कि राधा अपनी दो सहेलियों के साथ बड़ी माता मंदिर के पास बने मिट्टी के ढलान से मिट्टी खोद रही थी तभी अचानक ढलान भसक गई। जिसमें राधा पूरी तरह से मिट्टी में दब गई तथा उसकी दो सहेली गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों सहेलियों की चिल्लाने पर खेतों में काम कर रहे किसानों ने उनके पास जाकर देखा तो राधा पूरी तरह से दब चुकी थी तथा दो सहेलियां घायल थी राधा के बाहर निकालने पर देखा तो राधा की मौत हो चुकी थी तथा दो सहेली गंभीर रूप से घायल हो गईं। राजेश यादव व उसके घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।