किशोर का शव संदिग्ध अवस्था मे मिलने से इलाके में हड़कम्प
कालपी जालौन कालपी नगर के रावगंज मोहल्ले में एक खाली प्लॉट में एक बारह साल के किशोर का शव संदिग्ध अवस्था मे मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया है। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह व सीओ वीके श्रीवास्तव कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे व जांच पड़ताल की। सीओ का कहना है कि अभी मौत की वजह स्पष्ठ नही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ठ होगा।मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाई जा रही है। किशोर के सर के बाएं ओर एक चोट का निशान की शिनाख्त प्रियांशु श्रीवास पुत्र कमलेश श्री वास निवासी महमूदपुरा के रूप में कई गई है।
शुक्रवार की देर शाम नगर के रावगंज मोहल्ले में पड़े एक खाली प्लॉट में एक किशोर संदिग्ध अवस्था मे पड़ा पाया गया। राहगीरों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो किशोर मृत अवस्था मे मिला। किशोर के शव मिलने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। सीओ वी के श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे व किशोर की शिनाख्त कराई। किशोर की शिनाख्त प्रियांशु पुत्र कमलेश उम्र 12 वर्ष निवासी मोहल्ला महमूदपुरा के रूप में की गई है। किशोर नीला लोअर व पीली टी शर्ट पहने हुए हैं। किशोर बेहद गरीब घर का बताया जा रहा है।
सीओ वी के श्रीवास्तव ने बताया कि किशोर की मौत की वजह साफ नही है। मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाई जा रही है। सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह साफ होगी।