• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दीपावली पर आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 1400 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 4000 किग्रा लहन नष्ट,

By

Oct 22, 2021

झाँसी l दीपावली के विशेष अवसर पर कहीं ना कहीं अनाधिकृत शराब का सेवन अत्यधिक बढ़ जाता है और इसको रोकथाम के लिए शासन ने निरंतर कार्यवाही करना प्रारंभ कर दी है इसी क्रम में आज शासन एवं आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनाँक 22.10.2021 को जिलाधिकारी झाँसी, उप आबकारी आयुक्त झाँसी प्रभार झाँसी, जिला आबकारी अधिकारी झाँसी व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-1 झाँसी के निर्देशन में शिशुपाल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 झाँसी, राम अधार पाल आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-1 झाँसी व पुलिस थाना रक्सा की संयुक्त टीम द्वारा दीपावली के त्यौहार के सन्निकट मदिरा की मांग बढ़ जाने के कारण अवैध शराब के निर्माण/बिक्री के दृष्टिगत डेरा दातारनगर परवई में दबिश दी गई। दबिश के दौरान उक्त स्थल से 1400 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर करते हुए थाना रक्सा में आबकारी अधिनियम सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 05 अभियोग आबकारी विभाग की धाराओं में पंजीकृत कराये गए। वही त्योहारों पर अक्सर अवकाश का माहौल रहता है ऐसे में आदमी कच्ची शराब पीकर घटना एवं घरों में झगड़े की आशंका बढ़ जाती है इसलिए आपकारी विभाग निरंतर दीपावली त्यौहार के मद्देनजर लगातार झांसी जनपद में छापेमारी की कार्रवाई निरंतर चल रही है और खास तौर पर झांसी में आबकारी विभाग पूर्व में भी कई बड़ी कार्यवाही कर चुका है ।

Jhansidarshan.in