• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

लखीमपुर खीरी में किसानों की निर्मम हत्या एवं बर्बरता के विरोध में समाजवादियों ने सौंपा ज्ञापन :रिपोर्ट कृष्ण कुमार:

लखीमपुर खीरी में किसानों की निर्मम हत्या एवं बर्बरता के विरोध में समाजवादियों ने सौंपा ज्ञापन :रिपोर्ट कृष्ण कुमार:

गरौठा झांसी।।आज दिनांक 4 अक्टूबर 2021 को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त किया एवं केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की।इसके साथ ही उन्होंने उपजिलाधिकारी गरौठा धीरेंद्र प्रताप सिंह के माध्यम से राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि शासन द्वारा थोपे गए काले कृषि कानून के विरोध में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के दौरान किसान शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे थे जिनको भाजपा सांसद के पुत्र द्वारा जानबूझकर कुचलने से किसानों की मौत हो गयी।
समाजवादी पार्टी 225 गरौठा विधानसभा क्षेत्र उक्त कृत्य की घोर निंदा करती है साथ ही मांग करती है कि दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करते हुए धरना प्रदर्शन के दौरान मारे गए किसानों को न्याय दिलाया जाए।इस दौरान जंगबहादुर सिंह यादव इकराम खान राजेश सिंह परिहार रानू जयसवाल शाहरुख खान वीर सिंह राजपूत अरविंद बलदीप शैलू यादव रामपाल जनक सिंह जवाहर सिंह ठाकुर अरविंद सिंह सूर्य प्रताप महाराम यादव आनंद प्रकाश यादव सहित समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in