*खेत पर काम कर रहे माँ- बेटे की करेंट लगने से दर्दनाक मौत*
जनपद में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते पिछले 48 घंटे में 3 मौते होने से लोगो मे विधुत विभाग के खिलाफ अच्छा खासा आक्रोश है,ताज़ा मामला जनपद के डाकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खरका का है जहाँ खेत मे काम कर रहे माँ बेटे की मौत व बचाने आई बहू भी गंभीर रूप से झुलस गई जिसको स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए जिला अस्पताल उरई में भर्ती कराया।
जी आप को बतादूँ कि पूरा मामला जनपद की डाकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खरका का है जहाँ माँ शिवकली और बेटे विनय खेत मे काम कर रहे थे,काम करते समय खेत से निकले एचटी लाइन के खंभे को छूते ही जिसमे पहले से ही करेंट दौड़ रहा था माँ बेटे करेंट की चपेट में आ गये वही सास और पति को करेंट की चपेट में आते देख पास में खेत मे काम कर रही बहू दोनों को बचाने के प्रयास में झुलस जाती है हालांकि पास के खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने तुरंत माँ बेटे बहू को करेंट से बचा कर जिला अस्पताल उरई पहुंचाया जहां डॉक्टर ने माँ बेटे को मृत घोषित कर दिया वही बहू सत्यवती का इलाज किया जा रहा है।