ऐसिड अटैक के आरोपियों की गिरफ्तारी व आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग की
कांग्रेसियों ने,रिपोर्ट -रविकांत द्विवेदी
नगर के बीच बाजार में हुए एसिड अटैक को लेकर कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रधव मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित तहसीलदार कोंच को दिया। दिये गए ज्ञापन में कहा गया कि नगर में 3 दिन पूर्व हुए एसिड हमले को लेकर अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है और न ही हमलावर गिरफ्तार किए गए हैं। नगर के बीचोबीच स्थित बाजार में हुए एसिड हमले की सभी कांग्रेस कार्यकर्ता घोर निंदा करते हैं और दोषियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करते है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की। कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रधव मिश्रा ने कहा कि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाए और पीड़िता को शासन की ओर से उपचार हेतु आर्थिक सहायता दी जाए। ज्ञापन देने बालो मैं वरिष्ठ कांग्रेसी प्रमोद शुक्ला लला, अखिल बैद, अहमद खां कडू मामा, सभासद अनिल पटेरिया, पूर्व सभासद राघवेंद्र तिवारी ,नवल जाटव ,अजय बरार ,संतोष ठाकुर, श्री नारायण दीक्षित,वरिष्ठ अधिवक्ता रामनरेश त्रिपाठी, अज़ादउद्दीन, ओम प्रकाश शर्मा, अमित श्रीवास्तव सहित शुभम उपाध्याय मोनू ,सागर गहोई ,अजय दुबे ,हिमांशु चौधरी, आशीष शुक्ला ,शिवम चतुर्वेदी, दीपू मिश्रा, विजय अग्रवाल, सिद्धार्थ दिवोलिया आदि प्रमुख थे।
ऐसिड अटैक के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई उद्योग व्यापार मण्डल ने
कोंच में युवती के ऊपर हुए ऐसिड अटैक को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल कोंच के द्वारा एक ज्ञापन एसडीएम कोंच अंकुर कौशिक को दिया व इस ऐसिड काण्ड के दोषियों की तीन दिन के अन्दर गिरफ्तारी की मांग उठाई। वहीं यह भी कहा गया कि अगर तीन के अन्दर दोषियों की गिरफ्तारी न हुई तो उनका मण्डल आन्दोलन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नगर अध्यक्ष ने दिया ज्ञापन
कोंच में हुए ऐसिड कांड को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा नगर अध्यक्ष अभय श्रीवास्तव ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित एसडीएम कोंच अंकुर कौशिक को दिया। ज्ञापन में इस ऐसिड काण्ड के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी किये जाने व पीड़ित परिवार को सहायता दिलाये जाने की मांग की है।
ऐसिड अटैक के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की समाजवादी छात्रसभा ने । कोंच में युवती के साथ हुए ऐसिड अटैक मामले को लेकर समाजवादी छात्रसभा ने एक ज्ञापन एसडीएम कोंच अंकुर कौशिक को दिया। दिये गए ज्ञापन में कहा गया कि बीच बाजार में जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है वह निन्दनीय व कायरतापूर्ण है। इस घटना को लेकर समाजवादी छात्रसभा मांग करती है कि इस काण्ड में शामिल आरोपियों की शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी की जाए व कठोर सजा दी जाए। जिससे युवती को न्याय मिल सके।