• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*हुलका देवी माँ के भक्तों ने बूंदी, हलुवा, सब्जी, पूड़ी के लंगड़ का किया वितरण*

*हुलका देवी माँ के भक्तों ने बूंदी, हलुवा, सब्जी, पूड़ी के लंगड़ का किया वितरण*

कोंच में आयोजित हुल्का देवी की बड़ी पूजा में शामिल होकर चल रहे भक्तों को बूंदी, हलुवा, खीर, सब्जी पूड़ी व पानी की बोतल आदि की व्यवस्था नागरिकों के द्वारा की गई थी। हालांकि प्रशासन द्वारा भण्डारे आदि कार्यक्रम को मंजूरी नहीं दी गयी थी लेकिन ठीक समय पर नागरिकों ने जलपान की व्यवस्था कर दी। दरसल बड़ी पूजा में सुबह से ही लोग सम्मलित हो जाते हैं और वह देर रात तक शामिल रहते हैं इसीके मद्देनजर नागरिकों ने कुछ निर्धारित जगहों पर खाने व जल की व्यवस्था की कर दी गयी थी। हुल्का देवी की बड़ी पूजा में चल रहे भक्तों ने बट रहे भण्डारे को खाया और मैया की जयकारा लगाई।

Jhansidarshan.in