*बजरंग दल जिला सहसंयोजक आकाश उदैनिया अपनी टीम के साथ मुस्तैद रहे बड़ी पूजा में*
रिपोर्ट, रविकांत द्विवेदी जालौन
कोंच में हुल्का देवी मैया की बड़ी पूजा में बजरंग दल के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे और अलख सुबह से माता की बड़ी पूजा प्रारम्भ के साथ पड़री पर समापन हुई पूजा के दौरान बराबर साथ रहे और व्यवस्थाओं को भी देखते रहे। धार्मिक कार्यों व गौसेवा में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले बजरंग दल के जिला सह संयोजक आकाश उदैनिया अपनी टीम के साथ बड़ी पूजा में अलख सुबह से लेकर रात तक बराबर ही मौजूद और जमकर जय माता की जयकारा लगाई। आकाश उदैनिया ने बताया कि यह बड़ी पूजा हमारे कोंच नगर में हर तीन साल में लगती है, यह बड़ी पूजा हमारे क्षेत्र को महामारी, अकाल जैसी भयानक महामारी आपदाओं से बचाती है। इस मौके पर जिला सुरक्षा प्रमुख गौरव सोनी, आयुष गौतम, अमित कुशवाहा, सह संयोजक सोनू यादव, कन्हैया गोस्वामी आदि मौजूद दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।