• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*युवा काँग्रेस ने कद्दू काटकर मनाया राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस*

*युवा काँग्रेस ने कद्दू काटकर मनाया राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस*

उरई आज दिनाँक 17 सितम्बर को जिला युवा काँग्रेस जनपद जालौन द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में काली पट्टी बांधकर और कद्दू काटकर मनाया गया।इस अवसर पर युवा काँग्रेस जिलाध्यक्ष सददाम खान कादरी और उत्तरप्रदेश युवा काँग्रेस पूर्व प्रदेश महासचिव अमित पाण्डेय उसरगॉव ने कहा कि आज देश का युवा रोजगार के लिए संघर्ष कर रहा है और 2 करोड़ रोजगार सालाना का वादा करने वाले प्रधानमंत्री युवाओं को रोजगार की जगह धोखा दे रहे हैं बेरोजगारी दर पेट्रोल डीजल के दामों की तरह बढ़ रही है जिलाध्यक्ष NSUI सुधांशु पंडा जिला उपाध्यक्ष गोलू सामी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री युवाओं को रोजगार देने की वजाय सरकारी उपक्रमों को बेचकर बेरोजगार करने में लगे हुए हैं सरकार पकौड़े के ठेले को भी सरकारी रोजगार में गिन रही है।इस अवसर पर अतुल रावत, सुमित पाण्डेय, एतिसाम अंसारी,आमिर खान,पुरुषोत्तम त्रिपाठी, सगीर अंसारी,अनीस शाह,आसिफ अली,अमजद खान ,प्रशांत कुमार,मुकेश कुमार आदि युवा उपस्थित रहे।

रविकांत द्विवेदी,जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in