बुखार से पीड़ित बच्चे ने गंवाई अपनी जान,कहीं यह विचित्र बुखार या डेंगू तो नहीं जांच का विषय?
कालपी:-कोतवाली क्षेत्र के ग्राम काशीरामपुर में एक सप्ताह से बुखार का प्रकोप होने से तमाम लोग बीमार हो गए हैं। इसी दौरान बुखार से ग्रसित 13 वर्षीय किशोर की मृत्यु हो गई| प्राप्त जानकारी के अनुसार कदौरा विकासंखड के ग्राम काशीरामपुर में खांसी बुखार एवं जुकाम का रोग फैल गया है जिस बीमारी से तमाम लोग ग्रसित हो गए। ज्यादातर लोग कालपी तथा उरई सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में इलाज़ करवाते रहे। वहीं भगवान दास के 13 वर्षीय पुत्र अतुल की मृत्यु हो गई। गांव में फैले रोग की खबर को प्रशासन ने गभीरता से लिया हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस डी चौधरी के नेतृत्व में चिकित्सा कर्मचारियों रियाजुल सिद्दीकी, हीरा सिंह आदि की टीम बुधवार को ग्राम काशीरामपुर में पहुंच गई। तथा बीमार मरीज को राजकीय मेडिकल कालेज में उपचार के लिए भेजा गया है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एच डी चौधरी ने बताया कि सरकारी चिकित्सालय कदौरा के प्रभारी डॉ अशोक चक की टीम ने मौके पर शिविर लगाया तथा ग्रामीणों की टीम ने गांव में पहुचकर जहां-जहां जल भराव था । उन स्थानों में मच्छरो की रोकथाम के लिए कीटनाशक संबंधित दवाई का छिड़काव किया है। चिकित्सा विभाग सें संबधित आईडीएफसी के प्रभारी महेंद्र कुमार की टीम ने मृतक के घर तथा आसपास के लोगों के ब्लड के सैंपल लिए हैं। उनकों राजकीय मेडिकल कालेज में परीक्षाण के लिए भेजा जाएगा ताकि जाना जा सके कि कही डेंगू के लक्षण तो उत्पत्र नही हो रहे।