• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*प्रबुद्ध सम्मेलन में विधायक अर्चना पांडेय ने सरकार की बताई उपलब्धियां*

*प्रबुद्ध सम्मेलन में विधायक अर्चना पांडेय ने सरकार की बताई उपलब्धियां*

रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी

कोंच में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश प्रबुद्ध सम्मेलन में पधारीं वतौर मुख्य अतिथि अर्चना पाण्डेय विधायक छिबरामऊ ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताया और सपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में लूट खसोट सातवें आसमान पर थी, कानून का कोई राज्य नहीं था। आयोजित कार्यक्रम में वतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बना, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी आदि मंचासीन रहे। आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेताओं के कार्यकर्ताओं ने विधायक छिबरामऊ अर्चना पाण्डेय को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधायक छिबरामऊ अर्चना पाण्डेय से जब मीडिया ने पूंछा कि विपक्षी दल यह आरोप लगाते हैं कि हम लोगों को देखकर भाजपा यह प्रबुद्ध सम्मेलन कर ही है। जिस पर उन्होंने कहा कि भाजपा किसी की कॉपी नहीं करती है।

Jhansidarshan.in