• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेल समाचार – राजभाषा पखवाड़ा – 2021,एप बेस्ड टैक्सी सर्विस का उद्घाटन,मंडल के सोनी तथा कटारा रोड स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य

By

Sep 12, 2021

रेल समाचार – राजभाषा पखवाड़ा – 2021,एप बेस्ड टैक्सी सर्विस का उद्घाटन,मंडल के सोनी तथा कटारा रोड स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य,

मंडल के इतिहास में पहली बार एक ही दिन में अलग-अलग रेल खंड पर 02 स्टेशनों पर आधुमिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का संस्थापन

मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के कुशल निर्देशन में आज दिनांक:12.09.21 को लक्ष्य समय सीमा से पूर्व ही झाँसी मंडल के सोनी तथा कटारा रोड पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य पूर्ण कर लिया गया I उक्त संस्थापन कार्य के पूर्ण होने से ग्वालियर भिंड-रेलखंड के मध्य स्थित सोनी स्टेशन तथा कानपुर-खैरार रेलखंड पर कटारा रोड स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों के संचालन को गति मिलेगी तथा उक्त खण्डों को पारंपरिक इलेक्ट्रो-मैकेनिकल प्रणाली से पूर्णतः मुक्ति मिल जाएगी I इन स्टेशनों से गुजरने वाली गाड़ियों का संचालन अब 50 किमी प्रति घंटा से बढाकर 110 किमी की अधिकतम अनुमेय गति से किया जा सकेगा I

सोनी स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य पूर्ण होने से ग्वालियर-इटावा रेलखंड पूर्णतः इलेक्ट्रो-मैकेनिकल इंटरलॉकिंग रहित हो गया है I

इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली का संस्थापन RDSO के नए स्वीकृत डायग्राम के तहत हुआ है I उक्त प्रणाली के संस्थापन से एक ही समय पर गाड़ियों का आगमन तथा प्रस्थान आसानी से संभव हो सकेगा I पूर्व में उक्त खंड में स्टैण्डर्ड-I इंटर-लॉकिंग व्यवस्था संस्थापित थी, जिसके स्थान पर अब स्टैण्डर्ड III टाइप, मेधा ब्रांड की स्वदेशी इंटरलॉकिंग डिवाइस का संस्थापन किया गया है I

उल्लेखनीय है की क्षेत्रीय रेल में पहली बार ऐसा हुआ है की एक ही दिन में अलग-अलग रेलखंड पर 02 स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य संपन्न होने जा रहा है I अभी तक रेल कर्मचारी द्वारा पॉइंट पर जाकर लीवर द्वारा सिग्नल दिया जाता रहा, जिसके स्थान पर अब स्टेशन मास्टर कक्ष में लगे पेनल के एक बटन दबाते ही सिग्नल स्वतः बदल जायेंगे I इस संस्थापन से सोनी स्टेशन जो अभी तक 02 लाइनों का स्टेशन था अब तीन लाइनों का हो गया है I

भीमसेन के निकट स्थित कटारा रोड स्टेशन पर सिग्नल एक्सचेंज एंड टू एंड केबिन से लीवर फ्रेम के माध्यम से किये जाते थे, जो की अब स्टेशन प्रबंधक के पास केन्द्रीयकृत हो गए हैं I उक्त संस्थापन से मैन पॉवर तथा समय की बचत होगी और संरक्षा में वृद्धि भी होगी I

कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में सभी सावधानियों सहित यह कार्य वरि. मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार (समन्वय) अमित गोयल, वरि. मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार (कार्य) नेहा चौधरी तथा वरि. मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार (ब्रांच लाइन) आशीष सैनी के नेतृत्व में संपन्न हुआ I

 

(2)

झाँसी स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु एप बेस्ड टैक्सी सर्विस का उद्घाटन

झाँसी स्टेशन पर NINFRIS पालिसी के तहत एप बेस्ड टैक्सी सर्विस का ठेका आबंटित किया गया है, जिसका उदघाटन सहायक वाणिज्य प्रबंधक अभिषेक रंजन द्वारा दिनांक :11.09.21 को किया गया I इस सुविधा से यात्रियों को स्टेशन से अपने गंतव्य की और जाने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा, बल्कि स्टेशन पर उपलब्ध अधिकृत कियोस्क के माध्यम से टैक्सी प्राप्त हो सकेगी I अपना समय बचने हेतु यात्रिगण, ट्रेन से ही गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध एप के माध्यम से शहर में किसी भी गंतव्य को टैक्सी बुक कर सकते हैं I यह ठेका एक वर्ष की अवधि हेतु आबंटित किया गया है I सम्बंधित एप को बुंदेलखंड ट्रेवल्स एप का नाम से डाउनलोड किया जा सकता है I

 

(3)

राजभाषा पखवाड़ा – 2021

दिनांक: 11.09.21 को आजादी का अमृत महोत्सव एवं राजभाषा पखवाड़ा-2021 के उपलक्ष्य में संसदीय राजभाषा, नई दिल्ली की दूसरी उपसमिति पर संगोष्ठी का आयोजन झाँसी स्टेशन स्थित VIP लाउन्ज किया गया I इस अवसर पर प्रोफेसर रीता बी जोशी जी की अध्यक्षता में हिदी राजभाषा पर विस्तृत चर्चा की गयी I संगोष्ठी का आयोजन अपर मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार वर्मा के निर्देशानुसार किया गया I इस अवसर पर स्टेशन डायरेक्टर नीरज भटनागर सहित मंडल के अन्य अधिकारी व समीति के अधिकारीगण उपस्थित रहे I

Jhansidarshan.in