• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*कदौरा पुलिस द्वारा 04 शातिर चोरों को 02 अदद अवैध तमंचा मय कारतूस एवं चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार*

कदौरा पुलिस द्वारा 04 शातिर चोरों को 02 अदद अवैध तमंचा मय कारतूस एवं चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार

जनपद जालौन की कदौरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, कदौरा पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास चोरी का माल भी बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया।
मामले का खुलासा करते हुए जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि 11 सितंबर को कदौरा के ईदगाह के रहने वाले मोहम्मद रईस पुत्र रमजान ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया था 9 सितंबर को उसके निर्माणाधीन प्लाट पर खदान की रखी प्लेटे, डीजल के खाली ड्रम, लोहे के एंगल एवं ट्रक का जैक चोरी हो गया था। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी थी कदौरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बबीना पेट्रोल पंप के पास स्थित चाय की दुकान के पास कुछ लोग चोरी की योजना बना रहे है, जिस पर छापा मारा तो वहां से छग्गन उर्फ इरफान पुत्र टिर्री उर्फ नसीम, टुंडा उर्फ नईम पुत्र सलीम, कलीम पुत्र वकील निवासीगण ईदगाह थाना कदौरा तथा मोहम्मद कमर पुत्र जबर ड्राइवर निवासी गाड़ीखाना थाना कदौरा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि उक्त लोगों द्वारा ही चोरी जो घटना को अंजाम दिया गया था इनके पास से पुलिस ने मौके से एक ड्रम प्लास्टिक तो लोहे की प्लेट एक जैक एक तमंचा तथा एक तमंचा 12 बोर और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है। एसपी ने बताया कि कलीम खिलाफ 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि छगगन, टुंडा और कमर के खिलाफ 22 आपराधिक मामले कदौरा थाने में दर्ज है।

रविकांत द्विवेदी,जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in