तेज रफ़्तार का कहर जारी एक छात्र की हुई मौत दो गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट,रविकांत द्विवेदी
आज़ फिर से कुठोंद थाना क्षेत्र के नाहिली मोड़ पर एक तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित कार ने एक वाइक पर सवार दो छात्रों तथा वाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद सड़क पर उछल कर गिरे दोनों छात्र तथा वाइक चालक बुरी तरह से घायल हो गए। आनन-फानन में राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर कुठोंद थाना प्रभारी अरुण कुमार हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस सेवा की मदद से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन एक छात्र ने रास्ते में ही दम तोड दिया। शेष बचे दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर अवस्था देखते हुए उच्च संस्थान रेफर कर दिया है।