





– मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया 125 वा श्रील प्रभुपाद पूजा महोत्सव
झांसी। इस्कॉन के तत्वधान में मंगलवार को संस्थापक श्रील प्रभुपाद व्यास का 125 वां जन्म दिवस महोत्सव के रूप में मनाया गया। अभिषेक, मंगल आरती, भव्य श्रृंगार के बाद भगवान को छप्पन भोग अर्पित किए गए। वही कथा व्यास ने कहा कि कलयुग में श्रीकृष्ण की भक्ति ही अमृत है।
अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन के तत्वधान में अंदर सैयर गेट फूटा चोपड़ा स्थित हरे कृष्ण मंदिर में संस्थापक श्रील प्रभुपाद व्यास का 125 वां जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः काल 5:00 बजे भगवान कृष्ण जी की मंगल आरती की गई। सुबह 8:00 बजे दर्शन आरती की गई। मंदिर अध्यक्ष ब्रजभूमि दास ने उपस्थित भक्तों को भगवान श्री कृष्ण जन्म कथा का रसपान कराया। उन्होंने श्रील प्रभुपाद व्यास के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कलयुग में कृष्ण भक्ति ही अमृत के समान है। शाम को भगवान की संध्या आरती की गई । भगवान का पंचामृत से अभिषेक किया गया। इस्कॉन प्रांगण भगवान के जन्मोत्सव बधाई गीतों से गुंजायमान हो उठा। इस दौरान भगवान कृष्ण के जयकारों की गूंज रहीं। इस्कॉन सदस्यों ने मृदंग की थाप के बीच हरे रामा -हरे कृष्णा की अमृत माला गायन किया। इस दौरान सांसद अनुराग शर्मा,पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, सपा नेता विशन सिंह यादव, सदर विधायक रवि शर्मा, गंगाराम शिवहरे, संदीप सराओगी, अशोक सेठ, राजीव अग्रवाल, महेश सराफ, करूणानिधि दास, अभयचरण दास, मनीष नीखरा, भूपेंद्र रायकवार,अन्योर दास, कान्हा, राघव सहित अन्य मौजूद रहे। पीयूष रावत ने आभार किया।