• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता से की मारपीट मुकद्दमा हुआ दर्ज*

*अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता से की मारपीट मुकद्दमा हुआ दर्ज*

*रिपोर्ट, ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार*

गरौठा झांसी।। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टेहरका निवासी राजकुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद ने कोतवाली गरौठा में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने के कारण मेरी पुत्री के ससुराल वालों ने मेरी पुत्री के साथ मारपीट की वहीं महिला के पिता द्वारा बताया गया है कि मैंने अपनी पुत्री महिमा की शादी 22/06/2018 मैं अपने सामर्थ्य के अनुसार की थी 2 माह तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा इसके बाद मेरा दामाद वीर सिंह मेरी पुत्री से अतिरिक्त ₹200000 दहेज में लाने की मांग करने लगा तथा आए दिन मेरी पुत्री के साथ मारपीट करने लगा मेरी पुत्री ने इसकी शिकायत अपनी सास कुंती देवी से की तो सास ससुर तथा दामाद तीनों मिलकर मेरी पुत्री का उत्पीड़न करने लगे 20/08/2021 को उक्त तीनों ने मिलकर मेरी पुत्री के साथ फिर मारपीट की मेरी पुत्री ने मोबाइल फोन से मुझे सूचना दी तो मैं पुत्री की ससुराल वीरपुरा पहुंचा वहां गांव वालों के सहयोग से पंचायत की गई पंचायत में पुत्री के ससुराल वालों ने कहा कि मेरे पास जमीन कम है ₹200000 दे दो तो हम अपने पुत्र वीर सिंह को अच्छा धंधा करा देंगे इसी बीच उनका बड़ा पुत्र गजेंद्र आया तथा वह भड़क गया तथा उक्त चारों ने मिलकर मेरे साथ भी मारपीट कि मैं अपनी पुत्री महिमा को अपने साथ लिवा लाया तथा पुत्री के साथ अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे दहेज के लोभियों के विरूद्ध पुलिस से कार्यवाही किए जाने की मांग की उक्त महिला के पिता के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने ससुर जगत सिंह सास कुंती देवी दामाद वीर सिंह जेठ गजेंद्र आदि चारों के विरूद्ध धारा 498a 323 504 506 व 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Jhansidarshan.in

You missed