पराली नही जलाने के लिए किया किसानों को जागरूक बताए पराली जलाने के नुकसान रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी कस्बा पूँछ के समीपस्थ ग्राम सिकन्दरा में आज एक बैठक कर किसानों को खरीफ फसल के उपरांत बचे हुए अवशेष नही जलाने के निर्देश दिए वही खेत मे अवशेषों को जलाने के दुष्प्रभाव के बारे में बताया हुए ग्राम विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि कृषको द्वारा जलाए गए फसलों के अवशेषों से मृदा एवं वायु प्रदूषण फैलता है इसके लिए किसानों को गम्भीर एवं जागरूक होना चाहिए किसान बचे हुए अवशेषों को जला देता है जिसके कारण खेत की उपज कम होती है बही भयंकर प्रदूषण फैलता है शासन द्वारा खेतो में जलाए जा रहे अवशेषों पर दोषी पाए जाने बाले किसानों पर मामला पंजीकरण कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। सेटेलाईट द्वारा सभी खेतो पर नजर रखी जा रही है दोषी पाए जाने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी इसलिए अच्छे किसान बन कर अवशेषों को मिट्टी में मिला कर खेत की उपज बढ़ाये इस दौरान मुख्य रूप से प्रधान प्रतिनिधि अतर राजपूत एवं ग्राम के किसान मौजूद रहे।