पीपरी में पात्रों को बांटा गया अन्न महोत्सव के तहत अनाज
कोंच तहसील के ग्राम पीपरी में अन्न महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान दिनेश तिवारी ने अपने हांथों से कार्ड धारकों को बैग सहित अन्न वितरित किया। ग्राम प्रधान दिनेश तिवारी ने बताया कि सरकार की यह योजना बहुत ही अच्छी है। इसमें प्रति यूनिट 3 किलो गेंहू, 2 किलो चावल है। उन्होंने कहा फ्री में यह सब देना निश्चित ही सरकार का साहसी कदम है।