• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*मंडी में विधायक, नोडल अधिकारी, जिलाधिकारी, एसपी की मौजूदगी में मनाया गया अन्न महोत्सव*

*मंडी में विधायक, नोडल अधिकारी, जिलाधिकारी, एसपी की मौजूदगी में मनाया गया अन्न महोत्सव*

रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी

कोंच में अन्न महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मंडी में मनाया गया। जहां पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उदबोधन को सुना गया। जिसके पश्चात राशनकार्ड धारकों को बैग में निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र सिंह निरंजन, जनपद के नोडल अधिकारी धीरज साहू, डीएम प्रियंका निरंजन, एसपी जालौन रवि कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी, आईएस एसडीएम कोंच अंकुर कौशिक आदि जिला व नगर के अधिकारियों, भाजपा नेताओं के द्वारा किया गया। निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त कर कार्डधारक खुश दिखाई दिए। वहीं पत्रकारों से वार्ता करते हुए क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र सिंह निरंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की निःशुल्क खाद्यान्न योजना अपने आपमें एक बड़ी योजना है। पिछले साल कोरोना काल व इस साल भी लोगों को फ्री राशन वितरण करना एक बहुत बड़ा कार्य है।

 

Jhansidarshan.in