*वुजुर्ग माँ की मारपीट करने वाले पुत्र के ऊपर तत्काल लिखा गया मुकदमा*
रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी
जालौन-एक कलयुगी पुत्र द्वारा अपनी वुजुर्ग माँ को लोहे की बाइपर से पीटने व गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने वाले पुत्र के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए तत्काल विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर दिया। कोंच कोतवाली क्षेत्र की मोहल्ला मालवीय नगर निवासी रामश्री देवी पत्नी रामेश्वर दयाल निवासी मालवीय नगर कोंच ने प्रभारी निरीक्षक कोंच बलिराज शाही को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरा दत्तक पुत्र मयंक गुप्ता उर्फ गोलू दत्तक पुत्र स्व. रामेश्वर दयाल निवासी मालवीय नगर कोंच गलत संगत में पड़कर शराब पीने लगा है और शराब पीकर अक्सर मेरे साथ मारपीट करता है। पीड़िता ने बताया कि 2 अगस्त को रात्रि 9 बजे अपने 3 अज्ञात दोस्तों के साथ घर में बैठकर शराब पी रहा था। मेरे द्वारा मना करने पर लोहे की वाइपर से मारपीट कर दी व गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोंच बलिराज शाही ने पीड़िता की डॉक्टरी कराकर तत्काल ही मुकदमा धारा 323/504/506 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर लिया है।