*अन्न महोत्सव को लेकर कोटेदार जुटे तैयारी में, प्रधान भी कर रहे सहयोग, सचिव का नहीं है अता पता*
रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी
कोंच विकास खंड के ग्राम सामी में कोटेदार 5 अगस्त को होने वाले अन्न महोत्सव की तैयारी में जुटे हुए हैं और अपनी राशन की दुकान की सजावट व प्रधान के यहां इस कार्यक्रम की वकायदा सूचना भी कर दी है। सरकार के इस कार्यक्रम को परबान चढ़ाने के लिए प्रधान आनन्द पचौरी सामी भी हर तरह से सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वहीं कोटेदार ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम को लेकर ग्राम पंचायत सचिव बिल्कुल भी गम्भीर नहीं है। सुबह वह कोंच उनके घर गया और दरवाजा खटकाता रहा लेकिन मिलना तो दूर दरवाजा तक नहीं खुला। वहीं कोटेदार ने बताया कि वह बराबर काफी फोन ग्राम पंचायत सचिव को लगा रहे हैं लेकिन उनका फोन नहीं लग रहा है और वह न ही गांव में ही आ रहे हैं।