उरई:-जनपद जालौन की माधौगढ़ तहसील के ग्राम कुदारी (बंगरा) में सांप के काटे लेने के कारण एक युवा किसान की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुदारी (बंगरा) के युवा किसान कृष्णपाल सिंह पुत्र बाबू सिंह यादव उम्र ४२ वर्ष निवासी कुदारी (बंगरा) कल सुबह अपने खेत की देखभाल करने खेत पर गए थे तभी उन्हें किसी जहरीले सांप ने काट लिया। जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी हुई वह उन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र ले गये लेकिन रात को उनकी मौत हो गई। आज राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में शव का पोस्टमार्टम किया गया। युवा किसान की मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।